ETV Bharat / state

Bihar Politics : बोले RCP- 'नीतीश पलटी मार CM' तो सम्राट का बयान- 'थोड़े अंतराल पर काटता है PM वाला कीड़ा' - आरसीपी सिंह का जोरदार स्वागत

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पहली बार पटना पहुंचे आरसीपी सिंह का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान आरसीपी सिंह ने नीतीश पर जोरदार हमला बोला तो वहीं सम्राट चौधरी ने भी नीतीश को कुछ अंतराल पर प्रधानमंत्री पद की दावेदारी वाला कीड़ा काटने वाला बताया. पढ़े पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 18, 2023, 6:48 PM IST

आरसीपी का स्वागत और नीतीश पर निशाना

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और नीतीश कुमार के सिपहसालार रह चुके आरसीपी सिंह बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. आरसीपी सिंह के साथ 350 से ज्यादा जदयू नेता और कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा का दामन थामा है. आरसीपी सिंह ने जदयू को डूबता जहाज करार दिया है. जेडीयू को एक के बाद एक झटका लग रहा है. उपेंद्र कुशवाहा फिर आरसीपी सिंह, अजय आलोक और सुहेली मेहता ने जदयू छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए.

ये भी पढ़ें- Karnataka CM Oath Ceremony: नीतीश-तेजस्वी जाएंगे कर्नाटक, सिद्दारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

आरसीपी का हुआ जोरदार स्वागत: आरसीपी सिंह जब पटना पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ उनका स्वागत किया. स्वागत समारोह के मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, सुशील मोदी, रेणु देवी और तार किशोर प्रसाद मौजूद थे. आरसीपी सिंह ने बिहार में भी जदयू को झटका दिया है. कन्हैया सिंह के अलावा 350 से ज्यादा जदयू कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पार्टी छोड़ा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तमाम नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

आरसीपी ने गिनाया पीएम मोदी का काम: भाजपा के प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में खचाखच भरे हॉल में भाजपा की प्रदेश इकाई में तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं का स्वागत किया. आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला बोला. मिलन समारोह के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि देश में कुछ नहीं हुआ, उन्हें शायद विकास दिखता नहीं है. अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ नहीं किया तो भारत कैसे पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया. कोरोना वायरस संकट के दौरान 220 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी गई, किसानों को उनके अकाउंट में ₹6000 दिए जा रहे हैं. संकटकाल में एक भी गरीब की मौत भूख से नहीं हुई.

''नीतीश कुमार पीएम पद के लिए दावेदार हैं, लेकिन पीएम का मतलब पलटी मार होता है? नीतीश कुमार पलटी मार मुख्यमंत्री हैं. दूसरे शब्दों में हम उन्हें पर्यटक मुख्यमंत्री ही कह सकते हैं. नीतीश कुमार 3C क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म की बात करते हैं. नीतीश कुमार को अब एक ही याद रह गया है. जिसका मतलब चेयर होता है. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए 113 में 3 दिन राज्य का दौरा कर रहे हैं. लेकिन उन्हें कामयाबी मिलने वाली नहीं है. हमने ऐसा कोई मुख्यमंत्री नहीं देखा जो बिहार के चिंता छोड़ दूसरे राज्य का भ्रमण कर रहा हो.''- आरसीपी सिंह, बीजेपी नेता


'नीतीश को प्रधानमंत्री वाला कीड़ा काटता है': भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि 350 से ज्यादा समर्थकों के साथ आरसीपी सिंह ने भाजपा ज्वाइन किया है. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का कीड़ा बराबर अंतराल पर काटता है. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ही कहा था कि उनके पेट में दांत है. अब तो हमारे पास डॉक्टर भी आ गया है. पिछले लोकसभा चुनाव में तो दो सीट मिल गया था. लेकिन अब उन्हें हम जीरो पर समेट देंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जदयू डूबता जहाज है. जो भी इस जहाज पर सवार है उसका डूबना तय है.

''नीतीश को प्रधानमंत्री का कीड़ा बराबर अंतराल पर काटता है. पिछली लोकसभा चुनाव (2014) में तो दो सीट मिल गया था लेकिन अब हम उन्हें शून्य पर समेट देंगे. जेडीयू डूबता जहाज है जो इसपर सवार होगा उसका डूबना तय है''- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी, बिहार

आरसीपी का स्वागत और नीतीश पर निशाना

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और नीतीश कुमार के सिपहसालार रह चुके आरसीपी सिंह बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. आरसीपी सिंह के साथ 350 से ज्यादा जदयू नेता और कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा का दामन थामा है. आरसीपी सिंह ने जदयू को डूबता जहाज करार दिया है. जेडीयू को एक के बाद एक झटका लग रहा है. उपेंद्र कुशवाहा फिर आरसीपी सिंह, अजय आलोक और सुहेली मेहता ने जदयू छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए.

ये भी पढ़ें- Karnataka CM Oath Ceremony: नीतीश-तेजस्वी जाएंगे कर्नाटक, सिद्दारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

आरसीपी का हुआ जोरदार स्वागत: आरसीपी सिंह जब पटना पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ उनका स्वागत किया. स्वागत समारोह के मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, सुशील मोदी, रेणु देवी और तार किशोर प्रसाद मौजूद थे. आरसीपी सिंह ने बिहार में भी जदयू को झटका दिया है. कन्हैया सिंह के अलावा 350 से ज्यादा जदयू कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पार्टी छोड़ा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तमाम नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

आरसीपी ने गिनाया पीएम मोदी का काम: भाजपा के प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में खचाखच भरे हॉल में भाजपा की प्रदेश इकाई में तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं का स्वागत किया. आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला बोला. मिलन समारोह के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि देश में कुछ नहीं हुआ, उन्हें शायद विकास दिखता नहीं है. अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ नहीं किया तो भारत कैसे पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया. कोरोना वायरस संकट के दौरान 220 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी गई, किसानों को उनके अकाउंट में ₹6000 दिए जा रहे हैं. संकटकाल में एक भी गरीब की मौत भूख से नहीं हुई.

''नीतीश कुमार पीएम पद के लिए दावेदार हैं, लेकिन पीएम का मतलब पलटी मार होता है? नीतीश कुमार पलटी मार मुख्यमंत्री हैं. दूसरे शब्दों में हम उन्हें पर्यटक मुख्यमंत्री ही कह सकते हैं. नीतीश कुमार 3C क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म की बात करते हैं. नीतीश कुमार को अब एक ही याद रह गया है. जिसका मतलब चेयर होता है. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए 113 में 3 दिन राज्य का दौरा कर रहे हैं. लेकिन उन्हें कामयाबी मिलने वाली नहीं है. हमने ऐसा कोई मुख्यमंत्री नहीं देखा जो बिहार के चिंता छोड़ दूसरे राज्य का भ्रमण कर रहा हो.''- आरसीपी सिंह, बीजेपी नेता


'नीतीश को प्रधानमंत्री वाला कीड़ा काटता है': भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि 350 से ज्यादा समर्थकों के साथ आरसीपी सिंह ने भाजपा ज्वाइन किया है. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का कीड़ा बराबर अंतराल पर काटता है. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ही कहा था कि उनके पेट में दांत है. अब तो हमारे पास डॉक्टर भी आ गया है. पिछले लोकसभा चुनाव में तो दो सीट मिल गया था. लेकिन अब उन्हें हम जीरो पर समेट देंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जदयू डूबता जहाज है. जो भी इस जहाज पर सवार है उसका डूबना तय है.

''नीतीश को प्रधानमंत्री का कीड़ा बराबर अंतराल पर काटता है. पिछली लोकसभा चुनाव (2014) में तो दो सीट मिल गया था लेकिन अब हम उन्हें शून्य पर समेट देंगे. जेडीयू डूबता जहाज है जो इसपर सवार होगा उसका डूबना तय है''- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी, बिहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.