पटनाः केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को पटना के वुमेंस कॉलेज में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने घरों से बाहर आकर वोट करने की अपील की है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता शांति, सुरक्षा और विकास चाहती है, जो एनडीए की सरकार ने सूबे के लोगों को दिया है.
"बिहार की जनता शांति, सुरक्षा और विकास चाहती है. ये तीनों एनडीए की सरकार ने दिया है. हमारे पीएम विश्वास करते हैं कि जब तक बिहार का विकास नहीं होता तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है. तो बिहार की जनता इस पूरे संदेश को समझती है. इस चुनाव में हमलोगों की निर्णायक और प्रामाणिक जीत होगी". - रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री
बता दें कि आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. सुबह से ही राज्य की जनता के साथ-साथ प्रत्याशी और दिग्गज नेता भी अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं. 94 सीटों पर हो रहे मतदान से 1463 प्रत्याशियों की किस्मत तय होगी.