ETV Bharat / state

Arun Jaitley Death Anniversary: 'नीतीश जी को मुख्यमंत्री बनाने में जेटली जी का था बड़ा योगदान'- रविशंकर - रविशंकर प्रसाद ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी

अरुण जेटली का जन्म 28 दिसम्बर 1952 को हुआ था. उनका निधन 24 अगस्त 2019 को हुआ था. उन्होंने अपने जीवन में भारतीय राजनीति को एक नई दिशा देने में अपना योगदान दिया. आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर सम्राट चौधरी और रविशंकर ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. पढ़ें, विस्तार से.

अरुण जेटली
अरुण जेटली
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 7:26 PM IST

अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.

पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की आज पुण्यतिथि है. इसको लेकर पटना स्थित कंकड़बाग के पार्क में गुरुवार 24 अगस्त को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि आज हम उन्हें याद करने के लिए यहां पर आए हैं और हम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

इसे भी पढ़ेंः अरुण जेटली की जयंती: CM नीतीश प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बोले- 'उनसे थे व्यक्तिगत संबंध'

"आज नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं उसमें सबसे बड़ा योगदान अरुण जेटली का रहा है. यह बात नीतीश कुमार को नहीं भूलनी चाहिए. अरुण जेटली लगातार एनडीए को मजबूत करने के प्रयास में लगे रहे. देश आर्थिक रूप से किस तरह से मजबूत हो यह काम भी अरुण जेटली ने अपने जीवनकाल में किया."- रविशंकर प्रसाद, सांसद, भाजपा

नीतीश कुमार पर कसा तंजः जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार, अरुण जेटली की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने नहीं आए तो उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था लेकिन वह वहां पर नहीं पहुंचे थे. आप खुद समझ लीजिए कि नीतीश कुमार को कितना याद है. आज वह जिनके साथ हैं उसके बारे में सब लोग जानते हैं और किस तरह की राजनीति वह बिहार में कर रहे हैं यह अभी राज्य की जनता जानती है.

बिहार भाजपा बनाएगी सरकारः रविशंकर प्रसाद से जब यह सवाल किया गया कि क्या आप चाहते हैं कि नीतीश कुमार आपके साथ आएं तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए भारतीय जनता पार्टी का दरवाजा पूरी तरह से बंद है. बिहार की जनता चाहती है कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने. इस बार जब विधानसभा का चुनाव होगा तो बिहार में भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर सरकार बनाएगी.

अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.

पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की आज पुण्यतिथि है. इसको लेकर पटना स्थित कंकड़बाग के पार्क में गुरुवार 24 अगस्त को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि आज हम उन्हें याद करने के लिए यहां पर आए हैं और हम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

इसे भी पढ़ेंः अरुण जेटली की जयंती: CM नीतीश प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बोले- 'उनसे थे व्यक्तिगत संबंध'

"आज नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं उसमें सबसे बड़ा योगदान अरुण जेटली का रहा है. यह बात नीतीश कुमार को नहीं भूलनी चाहिए. अरुण जेटली लगातार एनडीए को मजबूत करने के प्रयास में लगे रहे. देश आर्थिक रूप से किस तरह से मजबूत हो यह काम भी अरुण जेटली ने अपने जीवनकाल में किया."- रविशंकर प्रसाद, सांसद, भाजपा

नीतीश कुमार पर कसा तंजः जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार, अरुण जेटली की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने नहीं आए तो उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था लेकिन वह वहां पर नहीं पहुंचे थे. आप खुद समझ लीजिए कि नीतीश कुमार को कितना याद है. आज वह जिनके साथ हैं उसके बारे में सब लोग जानते हैं और किस तरह की राजनीति वह बिहार में कर रहे हैं यह अभी राज्य की जनता जानती है.

बिहार भाजपा बनाएगी सरकारः रविशंकर प्रसाद से जब यह सवाल किया गया कि क्या आप चाहते हैं कि नीतीश कुमार आपके साथ आएं तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए भारतीय जनता पार्टी का दरवाजा पूरी तरह से बंद है. बिहार की जनता चाहती है कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने. इस बार जब विधानसभा का चुनाव होगा तो बिहार में भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर सरकार बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.