पटना: गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने अपने संसदीय लेटर पैड के माध्यम से बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को नालंदा खुला विश्वविद्यालय में भोजपुरी भाषा के पाठ्यक्रम को शामिल करने और इसकी पढ़ाई आरंभ कराने को लेकर पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से रवि किशन ने बिहार के महामहिम राज्यपाल सह कुलपति फागू चौहान से यह निवेदन किया है कि भोजपुरी एक अंतरराष्ट्रीय भाषा है और यह भारत समेत दुनिया के 17 देशों में बहुसंख्यक लोगों के बीच बोली जाती है. पत्र के माध्यम से रवि किशन ने राज्यपाल को अवगत कराया है कि बिहार में सर्वाधिक लोग भोजपुरी भाषा ही बोलते हैं.
रवि किशन ने पत्र के माध्यम से लिखा है कि बिहार में भोजपुरी अकादमी की स्थापना बहुत पहले हो चुकी है और बिहार सरकार की ओर से इंटरमीडिएट स्तर तक भोजपुरी की पढ़ाई भी कराई जाती है. बिहार के कई विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर तक भोजपुरी की पढ़ाई होती है. आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में भोजपुरी से पीएचडी करने का भी प्रावधान है. इसके अलावा देश के कई विश्वविद्यालयों में भी भोजपुरी की पढ़ाई होती है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में भोजपुरी अकादमी का भी गठन किया गया है.
भोजपुरी का पाठ्यक्रम जोड़ने की मांग
रवि किशन ने राज्यपाल लिखा है कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय बिहार का एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है. जिसमें विभिन्न भाषाओं की पढ़ाई होती है. इंदिरा गांधी खुला राष्ट्रीय विश्वविद्यालय दिल्ली ने भी स्वीकृति देकर इसका पाठ्यक्रम तैयार करा लिया गया है. उन्होंने राज्यपाल से आग्रह करते हुए मांग की है कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय में भी भोजपुरी भाषा की पढ़ाई आरंभ कराई जाए.