पटना: बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति मंत्री रत्नेश सदा को जहानाबाद जिला का प्रभारी बनाया गया है. कैबिनेट विभाग की ओर से इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. हम संरक्षक जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद उनको जेडीयू कोटे से मंत्री बनाया गया था. संतोष सुमन जहानाबाद के प्रभारी थे, ऐसे में अब उनके स्थान पर रत्नेश सदा को जहानाबाद की जिम्मेवारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politcs: मंत्री बना बेटा तो मां बोलीं- 'उम्मीद थी कि नीतीश कुमार हमारे बेटे को बनाएंगे मंत्री'
तेजस्वी के पास पटना-भोजपुर का प्रभार: जिन मंत्रियों को पहले से जिस जिले का प्रभार दिया गया था, उसे यथावत रखा गया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पटना और भोजपुर का प्रभार है. संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी को नालंदा और शेखपुरा, विजेंद्र प्रसाद यादव को पूर्णिया-किशनगंज, तेज प्रताप यादव को अरवल, अशोक चौधरी को रोहतास-जमुई, श्रवण कुमार को समस्तीपुर, संजय झा को सुपौल-मधेपुरा, मदन सहनी को खगड़िया, कुमार सर्वजीत को भागलपुर और ललित कुमार यादव को पश्चिम चंपारण का प्रभार है.
किस मंत्री के पास किस जिले का प्रभार: वहीं, समीर कुमार महासेठ को नवादा, चंद्रशेखर को अररिया, सुमित कुमार सिंह को सारण, जयंत राज को वैशाली, जमा खान को शिवहर, जितेंद्र कुमार राय को दरभंगा सहित अन्य मंत्रियों को भी जिन जिलों का पहले से प्रभार दिया गया है, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
सोनवर्षा से जेडीयू विधायक हैं रत्नेश सदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार में कुल 31 मंत्री हैं. इस सरकार में अब तक तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है. कार्तिक सिंह, सुधाकर सिंह और संतोष सुमन. अभी हाल में संतोष सुमन ने इस्तीफा दिया है. वह जहानाबाद के प्रभारी मंत्री थे. अब इसकी जिम्मेवारी जेडीयू कोटे से बनाए गए रत्नेश सदा को दी गई है. रत्नेश सहरसा जिले के सोनवर्षा (सुरक्षित) से तीसरी बार विधायक बने हैं.