पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को बीजेपी कला संस्कृति प्रकोष्ठ ( BJP Art Culture Cell ) के माध्यम से राष्ट्रीय अटल सम्मान समारोह ( Rashtriya Atal Samman Samaroh ) का आयोजन किया जाएगा. यह सम्मान समारोह पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में किया जाना है. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे 15 विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: हाजीपुर वीमेंस कॉलेज में एनुअल फंक्शन कार्यक्रम, छात्राओं ने नृत्य कौशल की प्रस्तुति से बिखेरा जादू
इस बार मरणोपरांत दो लोगों को भी सम्मानित किया जाना है. जिसमें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और पदमश्री रह चुकी डॉक्टर शांति जैन को भी सम्मनित किया जाएगा. साथ ही पार्श्व गायक उदित नारायण झा, स्वर्ण पदक विजेता सह बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह, आचार्य कुणाल किशोर, भोजपुरी गायिका क्लोणा पटवारी, मशहूर गणितज्ञ आनन्द कुमार के साथ-साथ नवोदित कलाकार प्रिया मल्लिक को भी राष्ट्रीय अटल सम्मान समारोह से नवाजा जाएगा.
कला संस्कृति मंच के संयोजक वरुण सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 24 दिसंबर को शाम 5 बजे आयोजित किया जाना है. अटल सम्मान समारोह के बाद कवि सम्मेलन समारोह का भी आयोजन किया जाना है. जिसमें मशहूर कवि शंभू शिखर, पद्मिनी शर्मा और कमल आग्नेय भी अपनी कविता का पाठ करेंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP