ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह को चेतावनी नहीं, मंत्रिमंडल से करें बाहर- कांग्रेस - बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को उनके विवादित बयान के लिए चेतावनी दी है. इस पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि चेतावनी देने से कुछ नहीं होगा, उन्हें मंत्री परिषद से बाहर कर देना चाहिए.

नई दिल्ली
नई दिल्ली
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 1:21 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को उनके विवादित बयानों के चलते ना केवल कड़ी चेतावनी दी है, बल्कि उन्हें भविष्य में ऐसे बयान देने से बचने की हिदायत भी दी है. वहीं, कांग्रेस का मानना है कि गिरिराज सिंह को केवल चेतावनी देने से कुछ नहीं होगा. बीजेपी को उन्हें मंत्री परिषद से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए.

'नफरत फैला रहे हैं गिरिराज सिंह'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि पिछले 6 सालों से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इसी तरह के बयान दे रहे हैं. वे इस देश के अंदर जितनी नफरत फैला सकते हैं, उतनी फैलाते हैं. उनके बयानों से आतंकवादियों को फायदा पहुंचता है, उन्हें और ताकत मिलती है.

'मंत्री परिषद से करें बाहर'
गिरिराज सिंह को मंत्री परिषद से निकालने की मांग करते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी को अपने बाकी नेताओं तक एक संदेश पहुंचाना है तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को केवल चेतावनी देने से कुछ नहीं होगा, उन्हें तत्काल मंत्री परिषद से बाहर कर देना चाहिए.

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी की ईटीवी भारत की खास बातचीत

बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सीएए के समर्थन में विवादित बयान देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है. जहां से हाफिज सईद समेत कई बड़े-बड़े आतंकवादी निकले हैं. उनके ऐसे बयान से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नाराजगी जताते हुए उन्हें पार्टी मुख्यालय में तलब किया था.

'गिरिराज सिंह पर कठोर कदम उठाए पीएम'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हाल ही में बेगूसराय में एक ईसाई महिला का अंतिम संस्कार जबरन हिंदू रीति रिवाज के अनुसार करा दिया. जिसको लेकर बड़ा विवाद सामने आ रहा है. इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि ऐसा कार्य करने के लिए केंद्रीय मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह ने जो कुछ भी किया वो ना सिर्फ असंवैधानिक और गैरकानूनी है बल्कि देश को तोड़ने वाला भी है. ऐसे समय में जब अमेरिका के राष्ट्रपति भारत आ रहे हैं, इस तरीके की घटनाओं से देश की इज्जत खराब हो सकती है. प्रधानमंत्री को गिरिराज सिंह पर कठोर कदम उठाना चाहिए.

नई दिल्ली/पटना: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को उनके विवादित बयानों के चलते ना केवल कड़ी चेतावनी दी है, बल्कि उन्हें भविष्य में ऐसे बयान देने से बचने की हिदायत भी दी है. वहीं, कांग्रेस का मानना है कि गिरिराज सिंह को केवल चेतावनी देने से कुछ नहीं होगा. बीजेपी को उन्हें मंत्री परिषद से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए.

'नफरत फैला रहे हैं गिरिराज सिंह'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि पिछले 6 सालों से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इसी तरह के बयान दे रहे हैं. वे इस देश के अंदर जितनी नफरत फैला सकते हैं, उतनी फैलाते हैं. उनके बयानों से आतंकवादियों को फायदा पहुंचता है, उन्हें और ताकत मिलती है.

'मंत्री परिषद से करें बाहर'
गिरिराज सिंह को मंत्री परिषद से निकालने की मांग करते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी को अपने बाकी नेताओं तक एक संदेश पहुंचाना है तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को केवल चेतावनी देने से कुछ नहीं होगा, उन्हें तत्काल मंत्री परिषद से बाहर कर देना चाहिए.

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी की ईटीवी भारत की खास बातचीत

बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सीएए के समर्थन में विवादित बयान देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है. जहां से हाफिज सईद समेत कई बड़े-बड़े आतंकवादी निकले हैं. उनके ऐसे बयान से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नाराजगी जताते हुए उन्हें पार्टी मुख्यालय में तलब किया था.

'गिरिराज सिंह पर कठोर कदम उठाए पीएम'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हाल ही में बेगूसराय में एक ईसाई महिला का अंतिम संस्कार जबरन हिंदू रीति रिवाज के अनुसार करा दिया. जिसको लेकर बड़ा विवाद सामने आ रहा है. इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि ऐसा कार्य करने के लिए केंद्रीय मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह ने जो कुछ भी किया वो ना सिर्फ असंवैधानिक और गैरकानूनी है बल्कि देश को तोड़ने वाला भी है. ऐसे समय में जब अमेरिका के राष्ट्रपति भारत आ रहे हैं, इस तरीके की घटनाओं से देश की इज्जत खराब हो सकती है. प्रधानमंत्री को गिरिराज सिंह पर कठोर कदम उठाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.