ETV Bharat / state

पटना में रहते हैं तो मैरियो के टी स्टॉल पर जाइए.. चाय की चुस्की के साथ उठाइए रैप का आनंद - etv bharat

बिहार के युवकों में टैलेंट की कमी नहीं है. बढ़ती बेरोजगारी के समय में राजधानी पटना में कोई बेवफा चाय चला रहा है, तो कोई शख्स बेरोजगार चाय बार चला रहा है. पटना में रैपर चाय वाला (Rapper Chai Wala in Patna) सुर्खियों में बना हुआ है. जिसका चाय पिलाने का अंदाज लोगों काफी भा रहा है. रैपर मैरियो लोगों को अपने टैलेंट से कायल बना रहे हैं. पढ़ें ये रिपोर्ट..

पटना में रैपर चाय वाला
पटना में रैपर चाय वाला
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 9:41 PM IST

पटना: सर्दी के मौसम में अदरक वाली कुल्हड़ की चाय मिल जाए तो क्या कहना. चाय की चुस्कियां लेते हुए अगर कोई रैप गाना भी सुना दे तो सोने पर सुहागा हो जाए. हम पटना के मुसल्लह पुर हाट में एक ऐसी चाय की दुकान के बारे में बात कर रहे हैं, जहां चाय के साथ-साथ रैप गाना भी सुनाया जाता है. रैपर मैरियो पटनावासियों को चाय पिलाने के साथ-साथ अपने रैप गानों से उनका मनोरंजन (Rapper Merio Tea Stall in Patna) भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Berozgar Chai Bar : ट्रिपल MA और LLB करके भी एसपी पटियाला आखिर क्यों बेच रहे चाय?

दरअसल, पटना के रहने वाले रैपर मैरियो जब आर्थिक कारणों के चलते अपना सपना पूरा नहीं कर पाए, तो उन्होंने अपनी बहन को डॉक्टर बनाने का सपना पूरा करने के लिए और जीविका चलाने के लिए चाय की दुकान खोल ली. मुसल्लह पुर हाट के रहने वाले मैरियो ने घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पढ़ाई भी छोड़ दी. मैरियो पिछले 2 माह से चाय की दुकान खोलकर चाय बनाने के साथ-साथ रैप गाना भी सुनाते हैं, जो ग्राहकों को खूब भाता है. मैरियो की चाय और उनके रैप गानों के चलते सुबह से लेकर शाम तक चाय की दुकान पर भीड़ लगी रहती है. मैरियो समाज में जो ज्वलंत मुद्दा है उस मुद्दे पर रैप बनाते हैं और लोगों को सुनाते हैं.

ये भी पढ़ें- प्यार में दिल टूटा तो बन गया 'बेवफा चायवाला'

चाय की चुस्की लेने वाले लोग कहते हैं कि चाय पीने से ज्यादा आनंद इनके रैप गाने सुनने में आता है. मैरियो बेरोजगारी, महंगाई और ऐसे कई तमाम मुद्दों पर रैप गाने गाकर लोगों को सुनाते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मैरियो ने कहा कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. पिताजी प्राइवेट जॉब करके घर परिवार चलाते हैं. ऐसे में हम सभी भाई बहनों का पढ़ पाना मुश्किल हो रहा था, इसलिए अपनी बहन की इच्छा को पूरा करने के लिए मजबूरी में चाय की स्टॉल लगा ली.

ये भी पढ़ें- चाय पीजिए.. और कप खा जाइए.. दानापुर रेलवे स्टेशन पर IRCTC की प्रदूषण कम करने की अनोखी पहल

मैरियो कई सालों से रैप गीत गाते आ रहे हैं. पहचान नहीं मिल पा रही है, लेकिन उनका कहना है कि डिजिटल दुनिया में मोबाइल आने से मेरे गाने को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. एक एक गाना कई मिलियन तक पहुंच चुका है. ठंड के मौसम में अधिकांश लोग चाय पीना पसंद करते हैं और चाय के साथ-साथ उनकी दुकान पर रैप गाने का आनंद उठाने के लिए लोग पहुंचते हैं.

''मैंने एक कलाकार के नाते सोचा था कि अगर चाय की दुकान चला लूंगा तो लोग क्या कहेंगे. लेकिन, इन तमाम चीजों को दरकिनार करके चाय की दुकान चला रहा हूं. बीटेक इंजीनियर तक 15 से 18 हजार कमा रहे हैं. इंजीनियर से लेकर बीटेक करने वाले लोगो को जॉब नहीं मिल रही है. बिहार में बेरोजगारी (Unemployment In Bihar) सड़क पर दिख रही है. लॉकडाउन की वजह से ज्यादा बेरोजगारी बढ़ गई है. तो ऐसे में हम तो मिडिल क्लास के लोग हैं. इसलिए चाय की दुकान लगाकर आज अपने घर परिवार को चला रहे हैं.''- मैरियो, रैप सिंगर चाय वाला

मैरियो ने कहा कि अब एक ही सपना बचा है कि अगर मेरे रैप गाने को कोई अच्छा प्लेटफार्म मिल जाए तो मैं आगे और अच्छा कर सकता हूं. मैरियो चाय दुकान चलाकर संतुष्ट है और उनका कहना है कि परिस्थितियों को देखते हुए मेरे जहन से रैप बन जाता है. खासकर के मुसल्लह पुर हाट के एरिया में छात्र वर्ग ज्यादा रहते हैं. इन छात्रों की टोली चाय की दुकान पर जमी रहती है और छात्र के मन मुताबिक रैप गाना सुनाकर मनोरंजन करते हैं, जिससे धंधा भी फल फूल रहा है. मैरियो बताते हैं कि कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता है, बस किसी भी काम को जज्बे से किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है.

ये भी पढ़ें- बिहार का 'नेशनल तैराक टी-स्टॉल', जानिए इस नाम के पीछे की दर्द भरी दास्तां

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: सर्दी के मौसम में अदरक वाली कुल्हड़ की चाय मिल जाए तो क्या कहना. चाय की चुस्कियां लेते हुए अगर कोई रैप गाना भी सुना दे तो सोने पर सुहागा हो जाए. हम पटना के मुसल्लह पुर हाट में एक ऐसी चाय की दुकान के बारे में बात कर रहे हैं, जहां चाय के साथ-साथ रैप गाना भी सुनाया जाता है. रैपर मैरियो पटनावासियों को चाय पिलाने के साथ-साथ अपने रैप गानों से उनका मनोरंजन (Rapper Merio Tea Stall in Patna) भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Berozgar Chai Bar : ट्रिपल MA और LLB करके भी एसपी पटियाला आखिर क्यों बेच रहे चाय?

दरअसल, पटना के रहने वाले रैपर मैरियो जब आर्थिक कारणों के चलते अपना सपना पूरा नहीं कर पाए, तो उन्होंने अपनी बहन को डॉक्टर बनाने का सपना पूरा करने के लिए और जीविका चलाने के लिए चाय की दुकान खोल ली. मुसल्लह पुर हाट के रहने वाले मैरियो ने घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पढ़ाई भी छोड़ दी. मैरियो पिछले 2 माह से चाय की दुकान खोलकर चाय बनाने के साथ-साथ रैप गाना भी सुनाते हैं, जो ग्राहकों को खूब भाता है. मैरियो की चाय और उनके रैप गानों के चलते सुबह से लेकर शाम तक चाय की दुकान पर भीड़ लगी रहती है. मैरियो समाज में जो ज्वलंत मुद्दा है उस मुद्दे पर रैप बनाते हैं और लोगों को सुनाते हैं.

ये भी पढ़ें- प्यार में दिल टूटा तो बन गया 'बेवफा चायवाला'

चाय की चुस्की लेने वाले लोग कहते हैं कि चाय पीने से ज्यादा आनंद इनके रैप गाने सुनने में आता है. मैरियो बेरोजगारी, महंगाई और ऐसे कई तमाम मुद्दों पर रैप गाने गाकर लोगों को सुनाते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मैरियो ने कहा कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. पिताजी प्राइवेट जॉब करके घर परिवार चलाते हैं. ऐसे में हम सभी भाई बहनों का पढ़ पाना मुश्किल हो रहा था, इसलिए अपनी बहन की इच्छा को पूरा करने के लिए मजबूरी में चाय की स्टॉल लगा ली.

ये भी पढ़ें- चाय पीजिए.. और कप खा जाइए.. दानापुर रेलवे स्टेशन पर IRCTC की प्रदूषण कम करने की अनोखी पहल

मैरियो कई सालों से रैप गीत गाते आ रहे हैं. पहचान नहीं मिल पा रही है, लेकिन उनका कहना है कि डिजिटल दुनिया में मोबाइल आने से मेरे गाने को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. एक एक गाना कई मिलियन तक पहुंच चुका है. ठंड के मौसम में अधिकांश लोग चाय पीना पसंद करते हैं और चाय के साथ-साथ उनकी दुकान पर रैप गाने का आनंद उठाने के लिए लोग पहुंचते हैं.

''मैंने एक कलाकार के नाते सोचा था कि अगर चाय की दुकान चला लूंगा तो लोग क्या कहेंगे. लेकिन, इन तमाम चीजों को दरकिनार करके चाय की दुकान चला रहा हूं. बीटेक इंजीनियर तक 15 से 18 हजार कमा रहे हैं. इंजीनियर से लेकर बीटेक करने वाले लोगो को जॉब नहीं मिल रही है. बिहार में बेरोजगारी (Unemployment In Bihar) सड़क पर दिख रही है. लॉकडाउन की वजह से ज्यादा बेरोजगारी बढ़ गई है. तो ऐसे में हम तो मिडिल क्लास के लोग हैं. इसलिए चाय की दुकान लगाकर आज अपने घर परिवार को चला रहे हैं.''- मैरियो, रैप सिंगर चाय वाला

मैरियो ने कहा कि अब एक ही सपना बचा है कि अगर मेरे रैप गाने को कोई अच्छा प्लेटफार्म मिल जाए तो मैं आगे और अच्छा कर सकता हूं. मैरियो चाय दुकान चलाकर संतुष्ट है और उनका कहना है कि परिस्थितियों को देखते हुए मेरे जहन से रैप बन जाता है. खासकर के मुसल्लह पुर हाट के एरिया में छात्र वर्ग ज्यादा रहते हैं. इन छात्रों की टोली चाय की दुकान पर जमी रहती है और छात्र के मन मुताबिक रैप गाना सुनाकर मनोरंजन करते हैं, जिससे धंधा भी फल फूल रहा है. मैरियो बताते हैं कि कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता है, बस किसी भी काम को जज्बे से किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है.

ये भी पढ़ें- बिहार का 'नेशनल तैराक टी-स्टॉल', जानिए इस नाम के पीछे की दर्द भरी दास्तां

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.