पटना: जदयू के पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन 11 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे. रणवीर नंदन ने आज भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से मुलाकात के बाद इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर को जय प्रकाश नारायण की जयंती है, इसलिए इस दिन को चुना है. इस मौके पर उन्होंने जनता दल यूनाइटेड और नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बातें कहीं.
इसे भी पढ़ेंः Ranveer Nandan: 'ललन सिंह की मनमानी के कारण मैंने JDU छोड़ा.. PM के साथ CM की तस्वीर पर तारीफ करना गुनाह है क्या?'
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो 'एल' के बीच में फंस गए हैं. एक एल लालू प्रसाद यादव हैं तो दूसरा ललन सिंह. बहुत जल्द ही जनता दल यूनाइटेड पार्टी खत्म हो जाएगी. ललन सिंह लालू प्रसाद यादव के लिए काम कर रहे हैं."- रणवीर नंदन, पूर्व विधान पार्षद
जनता दल यूनाइटेड खत्म हो जाएगाः रणवीर नंदन ने ललन सिंह पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि जब-जब लालू यादव, नीतीश कुमार के साथ होते हैं उस समय ललन सिंह पार्टी में सक्रिय होते हैं. यह पहले भी देखा गया है कि पार्टी में सक्रिय होकर पार्टी को खत्म करना चाहते हैं. इस बार भी वो कार्यकर्ताओं की बातों को नहीं सुन रहे हैं. जिस तरह का व्यवहार कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि कहीं ना कहीं जनता दल यूनाइटेड खत्म हो जाएगा. इस दौरान रणवीर नंदन ने ललन सिंह को 'राजद का नेता' कहकर संबोधित किया.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'जिन लोगों को हमारी पार्टी ने सिर्फ दिया, उनके जाने से फर्क नहीं पड़ता'.. JDU में टूट पर बोले नीरज कुमार
बिहार में एनडीए की सरकार बनेगीः पूर्व विधान परिषद रणवीर नंदन ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में पूरे बिहार में एनडीए के उम्मीदवार की जीत होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पार्टी को और मजबूत करना है. अगले विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर एनडीए गठबंधन बिहार में सरकार बना सके. उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगले विधानसभा चुनाव में बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी.
रणवीर नंदन ने जदयू से दिया था इस्तीफाः रणवीर नंदनपूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन ने बुधवार 27 सितंबर को जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफा देने के बाद पार्टी ने भी उनको 6 साल के लिए बर्खास्त करने का पत्र जारी किया था. पूर्व एमएलसी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा उनके बारे में लगातार कुछ न कुछ टिप्पणी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ललन सिंह की टिप्पणी बर्दाश्त से ज्यादा हो रही थी, इसीलिए उन्होंने मजबूर होकर जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है.
रणवीर नंदन ने जेडीयू क्यों छोड़ा: रणवीर नंदन ने कहा कि मामला सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है. दरअसल, जी-20 की बैठक के दौरान डिनर से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई थी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक साथ थे. उस पर उन्होंने कॉमेंट करते हुए लिखा था देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास कार्य करने के लिए जाने जाते हैं. कभी भी दोनों ने परिवार की राजनीति नहीं की है.