ETV Bharat / state

पटनाः रणजी मुकाबले में गोवा ने बिहार पर बनाई बढ़त, मैंच ड्रॉ होने के आसार

पटना में खेली जा रहा है रणजी ट्रॉफी

पटना
पटना
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 1:16 PM IST

पटना: राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार और गोवा के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबले के तीसरे दिन गोवा ने बिहार पर बढ़त बना ली है. बिहार के 326 रनों के जवाब में गोवा ने 386 रन बनाकर 60 रनों की बढ़त बना ली है.

शनिवार को गोवा की ओर से कप्तान अमित वर्मा और बल्लेबाज सुयश प्रभु देसाई 141 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की. दिन का खेल समाप्त होने तक गोवा ने 6 विकेट के नुकसान पर 386 रन बना लिया था. सुयश प्रभूदेसाई 108 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं. वहीं, उनका साथ दर्शन मिसल 26 रन बनाकर दे रहे हैं.

सुयश ने खेली शतकीय पारी
बता दें कि गोवा की ओर से सुयश प्रभू देसाई ने शानदार शतकीय पारी खेली और दिन के खेल समाप्त होने तक वह 108 रन बनाकर क्रीज पर नॉटआउट रहे. आदित्य कौशिक ने 73 रन बनाए. वहीं, कप्तान अमित वर्मा ने भी 89 रनों की शानदार पारी खेली.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः आदिवासी नृत्य महोत्सव में बिहार के लोक कलाकारों का जलवा, दर्शकों को थिरकने पर किया मजबूर

मैंच ड्रॉ होने के आसार
वहीं बिहार तीसरे दिन गेंदबाजी कर मात्र 4 विकेट ही ले सका. मैच में बिहार की ओर से कप्तान आशुतोष अमन ने 82 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए. शनिवार को मैच का आखिरी दिन है. जिस प्रकार मैच चल रहा है, उससे इसके ड्रॉ होने के आसार नजर आ रहे हैं.

पटना: राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार और गोवा के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबले के तीसरे दिन गोवा ने बिहार पर बढ़त बना ली है. बिहार के 326 रनों के जवाब में गोवा ने 386 रन बनाकर 60 रनों की बढ़त बना ली है.

शनिवार को गोवा की ओर से कप्तान अमित वर्मा और बल्लेबाज सुयश प्रभु देसाई 141 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की. दिन का खेल समाप्त होने तक गोवा ने 6 विकेट के नुकसान पर 386 रन बना लिया था. सुयश प्रभूदेसाई 108 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं. वहीं, उनका साथ दर्शन मिसल 26 रन बनाकर दे रहे हैं.

सुयश ने खेली शतकीय पारी
बता दें कि गोवा की ओर से सुयश प्रभू देसाई ने शानदार शतकीय पारी खेली और दिन के खेल समाप्त होने तक वह 108 रन बनाकर क्रीज पर नॉटआउट रहे. आदित्य कौशिक ने 73 रन बनाए. वहीं, कप्तान अमित वर्मा ने भी 89 रनों की शानदार पारी खेली.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः आदिवासी नृत्य महोत्सव में बिहार के लोक कलाकारों का जलवा, दर्शकों को थिरकने पर किया मजबूर

मैंच ड्रॉ होने के आसार
वहीं बिहार तीसरे दिन गेंदबाजी कर मात्र 4 विकेट ही ले सका. मैच में बिहार की ओर से कप्तान आशुतोष अमन ने 82 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए. शनिवार को मैच का आखिरी दिन है. जिस प्रकार मैच चल रहा है, उससे इसके ड्रॉ होने के आसार नजर आ रहे हैं.

Intro: राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार और गोवा के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबले के तीसरे दिन गोवा ने बिहार पर बढ़त बना ली है. बिहार के 326 रनों के जवाब में 386 रन बनाकर 60 रनों की बढ़त बना ली है.
गोवा की ओर से सुयश प्रभूदेसाई ने शानदार शतकीय पारी खेली और दिन के खेल समाप्त होने तक वह 108 रन बनाकर क्रीज पर नॉटआउट रहे. गोवा के आदित्य कौशिक ने 73 रन बनाए वहीं कप्तान अमित वर्मा ने भी 89 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.


Body:आपको बता दें कि गोवा ने दिन की शुरुआत दूसरे दिन के 65 रन पर 2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया. गोवा की ओर से कप्तान अमित वर्मा और बल्लेबाज सुयश प्रभु देसाई ने बिट्टू के बीच 141 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की. दिन का खेल समाप्त होने तक गोवा ने 386 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे. क्रीज पर सुयश प्रभूदेसाई 108 रन बनाकर नाबाद हैं वही उनका साथ दर्शन मिसल 26 रन बनाकर दे रहे हैं.


Conclusion:बिहार की ओर से गेंदबाजी तीसरे दिन अच्छी नहीं देखने को मिली और पूरे दिन मात्र 4 विकेट गिरा. मैच में बिहार की ओर से कप्तान आशुतोष अमन ने बेरासी रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए हैं. शनिवार को मैच का आखिरी दिन है और जिस प्रकार मैच चल रहा है उससे मैच के ड्रॉ होने के आसार नजर आ रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.