पटना: राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार और गोवा के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबले के तीसरे दिन गोवा ने बिहार पर बढ़त बना ली है. बिहार के 326 रनों के जवाब में गोवा ने 386 रन बनाकर 60 रनों की बढ़त बना ली है.
शनिवार को गोवा की ओर से कप्तान अमित वर्मा और बल्लेबाज सुयश प्रभु देसाई 141 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की. दिन का खेल समाप्त होने तक गोवा ने 6 विकेट के नुकसान पर 386 रन बना लिया था. सुयश प्रभूदेसाई 108 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं. वहीं, उनका साथ दर्शन मिसल 26 रन बनाकर दे रहे हैं.
सुयश ने खेली शतकीय पारी
बता दें कि गोवा की ओर से सुयश प्रभू देसाई ने शानदार शतकीय पारी खेली और दिन के खेल समाप्त होने तक वह 108 रन बनाकर क्रीज पर नॉटआउट रहे. आदित्य कौशिक ने 73 रन बनाए. वहीं, कप्तान अमित वर्मा ने भी 89 रनों की शानदार पारी खेली.
ये भी पढ़ेंः आदिवासी नृत्य महोत्सव में बिहार के लोक कलाकारों का जलवा, दर्शकों को थिरकने पर किया मजबूर
मैंच ड्रॉ होने के आसार
वहीं बिहार तीसरे दिन गेंदबाजी कर मात्र 4 विकेट ही ले सका. मैच में बिहार की ओर से कप्तान आशुतोष अमन ने 82 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए. शनिवार को मैच का आखिरी दिन है. जिस प्रकार मैच चल रहा है, उससे इसके ड्रॉ होने के आसार नजर आ रहे हैं.