पटना: कथित जिन्ना प्रेम के चलते जाले उम्मीदवार मशकूर उस्मानी से कांग्रेस ने अपना टिकट वापस ले लिया है. ऐसे चर्चा बिहार में हो रही है. आपको बता दें कि बिहार बीजेपी ने इस मसले को खूब तूल दिया था. जिसके बाद कांग्रेस कहीं न कहीं बैक फुट पर नज़र आ रही है.
'जिनके नेता जिन्ना की मजार पर मत्था टेकें...वो हमसे सवाल पूछें'
हालांकि शनिवार को हुई महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला ने इन आरोपों को बेतुका बताया था. उन्होंने सफाई देते बीजेपी पर तंज कसा. सुरजेवाला ने कहा कि जिनके नेता जिन्ना की मजार पर मत्था टेकते हों वो हमसे सवाल पूछ रहे हैं.
'महागठबंधन की सरकार रोकने के लिए विवाद'
जवाब में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी और सहयोगी दल इस तरह के भ्रम फैलाकर 10 लाख नौकरी देने वाले महागठबंधन को सत्ता में आने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं.
जिन्ना के 'जाले' में उलझ गई बिहार कांग्रेस !
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद माना जा रहा था कि कांग्रेस के टिकट से जाले से मशकूर ही चुनाव लड़ेंगे. लेकिन चौतरफा हमले झेल रही कांग्रेस इस चुनाव में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस ने इसीलिए कांग्रेस नेता मशकूर से टिकट वापस लिया है.