पटना: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय (Revenue and Land Reforms Minister Ramsurat Rai) ने साफ किया है कि स्पीकर विजय सिन्हा और नीतीश कुमार में नोकझोंक को लेकर जो बीजेपी और जेडीयू में तल्खी (Dispute Between BJP and JDU) बढ़ी थी, उसे दूर कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पहले की तरह सदन की कार्यवाही फिर से चलने लगेगी.
ये भी पढ़ें: 'आसन का अपमान सदन में तो मुख्यमंत्री माफी मांगें सदन में', पोस्टर लेकर CM को खोज रहे हैं RJD विधायक
बीजेपी और जेडीयू में तल्खी खत्म: बीजेपी कोटे से मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री प्रकरण को लेकर जो बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों में तल्खी बढ़ रही है, उसे दूर कर लिया गया है. इसके साथ ही अब यह विवाद भी खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि एनडीए में पूरी तरह से सामंजस्य है और बहुत जल्द ही सदन सुचारू रूप से चलने लगेगा.
अतिक्रमण हटाने के लिए विभाग तत्पर: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि बिहार में अतिक्रमण को हटाने (Removal Of Encroachment) के लिए विभाग काम करेगा. सरकारी जमीन पर जो भी अतिक्रमणकारी हैं, उनसे बरसात के मौसम से पहले ही जमीन को खाली करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली के तहत जितने भी आहर, पाइन और तालाब हैं, उन पर जो अतिक्रमणकारी बस गए हैं, उन्हें भी खाली कराया जाएगा. साथ ही जो भूमिहीन हैं और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रह रहे हैं, उनको कहीं दूसरी जगह बसाने की भी व्यवस्था सरकार करेगी.
अतिक्रमणकारियों पर चलेगा बुलडोजर: मंत्री ने कहा कि विभाग ने सभी जिलों में भाड़े पर बुलडोजर रखने का निर्णय लिया है. सरकारी जमीन पर जहां-जहां अतिक्रमण है, चाहे वह बड़े आदमी हो या बड़े अधिकारी, सभी के घरों को तोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि विभाग ने इस तरह का निर्णय लिया है. हमने इस निर्णय को सदन में भी बताया है.
ये भी पढ़ें: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बोले- सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि बुलडोजर मंगा लें
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP