पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को हराने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है. बिहार में चुनावी तैयारी का आगाज हो चुका है. सभी दल की तैयारी अपने चरम पर है. भाकपा माले भी इन दिनों महागठबंधन से सीट शेयरिंग को लेकर के खुश नहीं है.
वहीं, वामदलों का कहना है कि सभी वामदल एक साथ है. किसी प्रकार की कोई समस्या हमारे बीच नहीं है. वहीं, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि सभी वामपंथी दलों में एकता है और हम सभी एक साथ हैं.
'जल्द होगा सीट शेयरिंग'
रामनरेश पांडे ने कहा कि माले भी हमारे साथ है और हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीपीआई ने राजद के साथ जो थोड़ी बहुत समस्या है. उन सभी को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा और बहुत जल्द ही सीट शेयरिंग भी हो जाएगा.