पटना: 13 प्वांइट रोस्टर पर बवाल भारत बंद किया गया है. बिहार में पूरा विपक्ष बंद के समर्थन में उतर आया है. वहीं केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने इस बंद को विपक्ष का नाटक करार दिया है.
'श्रेय लेने की कोशिश कर रहा विपक्ष'
रामकृपाल यादव ने कहा कि जब पता है कि इस मसले पर अध्यादेश आने वाला है फिर बंद करने का क्या मतलब है. यह सिर्फ श्रेय लेने की कोशिश हो रही है.
'एयर स्ट्राइक को राजनीति से अलग रखना चाहिए'
इसके अलावारामकृपाल यादव ने एयर स्ट्राइक पर विपक्ष के कुछ नेताओं द्वारा सवाल खड़े करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले को राजनीति से अलग रखना चाहिए. यह देश की सुरक्षा और रक्षा का मामला है.
'विपक्ष को देश की जनता माफ नहीं करने वाली है'
राम कृपाल यादव ने सवालिया लहजे में तंज कसते हुए कहा कि सेना का जो पराक्रम है उस पर सवाल उठेगा, क्या ऐसा होता है कहीं? रामकृपाल यादव ने विपक्ष के इन सवालों को बेतुका करार देते हुए कहा कि ऐसी छोटी सोच वालों को देश की जनता माफ नहीं करने वाली है. ऐसे सवालों को उठाने से देश में विपक्ष के प्रति नफरत का भाव पैदा होगी.