पटना: शुक्रवार शाम 5 बजे दिवंगत लोजपा संस्थापक नेता रामविलास पासवान का पार्थिव शव दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंंचेगा. उनका शव एयर फोर्स के विशेष विमान लाया जाएगा. शनिवार की सुबह 8 बजे राम विलास पासवान का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके पटना स्थित एसकेपुरी आवास पर रखा जाएगा.
बता दें कि भारत सरकार ने रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार राष्ट्रीय सम्मान के साथ करने की घोषणा की है. इस दौरान देश के सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज दिवंगत नेता के सम्मान में झुकाया गया है. शनिवार 1 बजकर 30 मिनट पर दिवंगत नेता का दाह संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
चिराग पासवान देंगे मुखाग्नि
दिवंगत केंद्रीय मंत्री का पार्थिव शव एयर फोर्स के विशेष विमान से दिल्ली से पटना पहुंचा. उनके बेटे चिराग पासवान भी शव के साथ ही पटना पहुंचें. शनिवार सुबह 8 बजे दिंवगत लोजपा नेता का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के बोरिंग रोड स्थित उनके आवास पर रखा जाएगा. रामविलास पासवान के शव के साथ ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना आएंगे और उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
दीघा के जनार्दन घाट पर होगा अंतिम संस्कार
शनिवार की सुबह 8 बजे राम विलास पासवान का पार्थिव शव उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर रखा जाएगा. जहां लोजापा नेता और कार्यकर्ता समेत विभिन्न राजनीतिक दल के नेता उनको श्रद्धांजली देगें. दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर दिवंगत नेता का अंतिम संस्कार राजधानी स्थित दिघा के जनार्दन घाट पर पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा. रामविलास पासवान को मुखाग्नि उनके बेटे चिराग पासवान देंगे.
- अंतिम संस्कार कार्यक्रम:-
- शुक्रवार शाम 5 बजे एयर फोर्स के विशेष विमान से पटना के लिए रवाना हुआा पार्थिव शरीर
- शाम के 6 बजकर 30 मिनट पर पटना पहुंचा स्पेशल विमान
- शाम 6 बजकर 40 मिनट पर शव एयरपोर्ट से विधानसभा कैंपस के लिए होगा रवाना
- शाम 6 बजकर 50 मिनट पर विधानसभा कैंपस पहुंचेगा शव
- शाम 7 बजे से लेकर 7 बजकर 30 मिनट तक विधानसभा कैंपस में श्रद्धांजली समारोह आयोजन
- शाम 7 बजकर 45 मिनट पर लोजपा कार्यालय पहुंचेगा शव
- राज 8 बजे से लेकर 10 बजकर 30 मिनट तक एलजेपी कार्यालय में श्रद्धांजली समारोह
- 11 बजे पार्थिव शव उनके आवास एसकेपुरी पहुंचेगा
- शनिवार 11 बजकर 30 मिनट पर अंतिम संस्कार यात्रा
- 12 बजकर 30 मिनट पर दीघा के जनार्दन घाट पहुंचेगा पार्थिव शव
- 1 बजकर 30 मिनट पर राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार
- चिराग पासवान देंगे मुखाग्नि