पटना: राम नवमी का त्योहार भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इस बार राम नवमी का त्योहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन 30 मार्च 2023 गुरुवार को मनाया जाएगा. रामनवमी के पूर्व संध्या पर आज बुधवार को पटना के डाकबंगला चौराहे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद और विधायक नितिन नवीन ने दीप प्रज्वलन कर किया. इस मौके पर रवि शंकर ने कहा कि प्रभु श्रीराम बिहार के सम्मानित शिक्षा मंत्री को सद्बुद्धि (Rama give wisdom to Education Minister) दे.
इसे भी पढ़ेंः Ram Navami 2023: श्रीराम के जन्म पर ड्रोन से बरसाए जाएंगे फूल, देवलोक से पुष्पवर्षा होने का एहसास
शोभा यात्रा निकाली जाएगीः रविशंकर प्रसाद ने कहा कि रामनवमी की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन किया गया है. काफी खुशी की बात है. रामनवमी के मौके पर हरसाल की तरह आयोजन पूजा समिति और विधायक नितिन नवीन के द्वारा किया गया है. पूरा पटना भक्ति में डूबा है. उन्होंने कहा कि श्री राम की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. पहले रामनवमी के मौके पर आयोजन किया जाता था लेकिन आज इतना भव्य तरीके से किया जाता है कि मुझे यहां आने पर काफी खुशी मिलती है.
शिक्षा मंत्री को सद्बुद्धि देः बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर रामचरितमानस पर विवादित बयान देते रहते हैं, इस पर सवाल किए जाने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि रामनवमी के मौके पर प्रभु उनको सद्बुद्धि दें. प्रभु श्री राम कई लोगों को सद्बुद्धि दी है. बिहार के सम्मानित शिक्षा मंत्री को भी प्रभु श्रीराम सद्बुद्धि दे. उन्होंने जय श्री राम नारा लगाकर रामनवमी की शुभकामना भी दी. विधायक नितिन नवीन ने कहा कि कल 50 झाकियां निकलेगी. इसका स्वागत डाकबंगला चौराहे पर पूजा समिति के द्वारा किया जाएगा. उन्होंने सरकार से मांग है कि डाकबंगला चौराहे का नाम श्री राम चौक किया जाए.
"प्रभु श्री राम ने कई लोगों को सद्बुद्धि दी है. बिहार के सम्मानित शिक्षा मंत्री को भी प्रभु श्रीराम सद्बुद्धि दे. पहले रामनवमी के मौके पर आयोजन किया जाता था लेकिन आज इतना भव्य तरीके से किया जाता है. मुझे यहां आने पर काफी खुशी मिलती है"- रविशंकर प्रसाद, सांसद, पटना साहिब