पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में पाटलिपुत्र से भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने नौ एंबुलेंस को संसदीय क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों के पीएचसी के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना (Ram Kripal Yadav inaugurated advance ambulance) किया. इस मौके पर भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि देश में कोरोना काल के समय में स्वास्थ्य सुविधा की काफी कमी थी खासतौर पर ऑक्सीजन, एंबुलेंस दवा आदि कमी हुई. लेकिन भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा कमियों को दूर किया गया. वही इस मौके पर पटना जिला उप विकास आयुक्त तन्मय सुल्तानिया और कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः रामकृपाल का दावा.. चंद दिनों में गिर जाएगी सरकार, महागठबंधन को बताया रामलीला मंडली
9 एंबुलेंस को विभिन्न प्रखंडो में किया गया रवाना: पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के दानापुर ,मनेर ,बिहटा, बिक्रम, नौबतपुर, पालीगंज, मसौढ़ी, धनरूआ और फुलवारीशरीफ प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी एंबुलेंस को रवाना किया गया. जहां इसकी रखरखाव और संचालन बिहार सरकार के राज्य स्वास्थ्य समिति के तहत किया जाएगा. वही इसी को लेकर अपने सांसद निधि फंड से कुल 9 एंबुलेंस को संसदीय क्षेत्र के विभिन्न प्रखंड के पीएचसी को सौंपा गया है. एक करोड़ 77 लाख की लागत से सभी एंबुलेंस को रवाना किया गया है.
राज्य सरकार के तरफ से किया जाएगा एंबुलेंस का रखरखाव: सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि इसका रखरखाव राज्य सरकार के तरफ से किया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्र में एंबुलेंसओं की कमी अब काफी हद तक दूर होगी. सभी पीएचसी में लगभग अब तीन एंबुलेंस हो चुका है. जिससे अब लोगों को काफी सुविधा मिलेगी इसके साथ ही सांसद ने कहा कि आने वाले समय में एंबुलेंस के अलावा शव वाहन की व्यवस्था की जाएगी. उसे भी जल्द संसदीय क्षेत्र के विभिन्न पीएचसी को दिया जाएगा.
"जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कई कदम उठाए हैं यह एक और कदम शामिल हो चुका है आने वाले समय में देश में स्वास्थ्य व्यवस्था को और आगे लेकर कार्य किए जाएंगे." :- रामकृपाल यादव, भाजपा सांसद