पटनाः लोक आस्था का महापर्व चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हो गया. सभी छठ व्रतियों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया और पारण के साथ छठ पर्व को संपन्न किया. इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने भी पटना के मसौढ़ी स्थित मनोकामना मंदिर मनीचक छठ घाट पर पहुंचकर सूर्य भगवान को अर्ध्य दिया.
बड़ी संख्या में छठ व्रति मौजूद
केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने छठ के दौरान पूजा अर्चना की. साथ ही उन्होंने अर्घ्य देते समय सूबे में शांति और सद्भावना की कामना की. उसके बाद धनरुआ के बरनी छठ घाट पर पहुंचकर वहां भी अर्घ्य दिया और पूजा अर्चना की. इस मौके पर छठ घाट पर अन्य छठ व्रति भी बड़ी संख्या में मौजूद थे.
शांति सद्भावना की कामना
मालूम हो कि केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव हर साल छठ को लेकर मसौढ़ी के मनीचक और धनरुआ के बरनी स्थित छठ घाट पर अर्घ्य देने पहुंचते हैं. आज भी वह अर्घ्य देने दोनों जगह पर गए. इससे पहले उन्होंने मनेर में कई जगहों पर जा कर अर्ध्य दिया. साथ ही सूबे में शांति सद्भावना की कामना की.