नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह (Union Minister Ram chandra Prasad Singh) ने मंगोलिया से आए संसदीय दल (Parliamentary Party from Mongolia) से नई दिल्ली में मुलाकात की. मंगोलिया संसद के अध्यक्ष जंदनशतर (Mongolian Parliament Speaker Jandanshatar) की अगुआई में यह दल भारत की यात्रा पर आया है. भारत में मंगोलिया के राजदूत गनबोल्ड, मंगोलिया के भारी उद्योग व खनन मंत्री योनडान और अन्य माननीय संसद सदस्य इस बैठक में शामिल थे.
ये भी पढ़ें- भारत दौरे पर मंगोलिया का संसदीय प्रतिनिधिमंडल, संसद में हुआ स्वागत
आरसीपी सिंह ने मंगोलिया से आये एक संसदीय दल का भारत में स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने राजगीर, नालंदा और बिहार की बुद्ध स्थली से मंगोलिया के गहरे रिश्तों पर प्रकाश डाला. मंत्री ने भारतीय इस्पात उद्योग के लिए मंगोलिया से कोकिंग कोल खरीदने की संभावना पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक, स्थायी पारस्परिक संबंध के लिए मूल्य प्रतिस्पर्धात्मकता, गुणवत्ता आश्वासन और आवाजाही प्रबंधन बहुत आवश्यक हैं.
आरसीपी सिंह ने प्रक्रिया में तेजी लाने में भारत की ओर से मंगोलियाई प्रतिनिधिमंडल को हर संभव समर्थन का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच संबंध पूरक हैं, क्योंकि संसाधनों, विशेषज्ञता और प्रौद्योगिकी की आवश्यकता दोनों देशों द्वारा परस्पर पूरी की जा सकती है. जंदनशतर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत के COVID-19 टीकाकरण कार्यक्रम (COVID-19 Vaccination Program) की सराहना की.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP