पटना:भाई-बहनों के असीम प्यार का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) आगामी 22 अगस्त रविवार को समूचे देश में हिंदू पारंपरिक मान्यताओं के अनुरूप मनाया जाएगा. वैश्विक कोरोना महामारी (Corona Pandemic) संकटकाल के बावजूद पश्चिम दरवाजा स्थित बाजारों में राखी की खासी रौनक देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें- इन जीविका दीदीयों की राखी से सजेंगी भाइयों की कलाई, पीएम मोदी भी कर चुके हैं प्रशंसा
भाइयों की कलाइयों पर सजने के लिए राखी (Rakhi 2021) तैयार है. दुकानों में भी खासी रौनक देखने को मिल रही है. 22 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है. इससे पहले बहनें अपने भाइयों पर राखियां सजाने की तैयारी कर रही हैं. खास बात ये कि इस बार भगवान बने राखियों की डिमांड ज्यादा है.
भाई बहन के पवित्र रिश्ते रक्षा बंधन की तैयारियां जोरों पर है. त्योहार को लेकर पटना सिटी के बाजारो में रौनक देखने को मिल रही है. इस बार लाइट्स,जड़ी और नग वाली राखियो की बिक्री जोरो पर है. साथ ही बच्चो के लिए मिक्की माउस और कैट वाली राखी भी बाजार में उपलब्ध हैं.
पिछले साल कोरोना काल में कई बहनें अपने भाइयों को राखी नहीं बांध पाई थी. इस बार उत्साह ज्यादा है. हम अपनी पसंद की राखी खरीद रहे हैं. हम अपने भाई को भगवान बनी राखी बांधेंगे ताकि कोरोना की इस विकट परिस्थिति में ईश्वर मेरे भाई की रक्षा करे.- शिल्पी कुमारी, खरीदार
रक्षा बंधन त्यौहार को लेकर पश्चिम दरवाजा स्थित बाजारों में राखी खरीदने वाली महिलाओ की काफी भीड़ देखी जा रही है. महिलायें अपनी अपनी पसंद की राखी खरीद रही हैं. इनकी मानें तो सभी कोरोना से परेशान हैं ऐसे में इस बार भाइयों को राखी बांध कर भगवान से उनकी लम्बी उम्र की कामना की जाएगी.
पिछले बार कोरोना के कारण राखियां बहुत कम बिकी थी. लेकिन इस बार अच्छी भीड़ हो रही है. हमें उम्मीद है कि इस बार बिजनेस अच्छा होगा.- सत्य नारायण केशरी, दुकानदार
वहीं दुकानदार की मानें तो उनके दुकान में 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की राखी मौजूद है. महिलायें अपने सामर्थ्य के अनुसार राखी खरीद रही हैं. बता दें कि इस बार रक्षा बंधन का त्यौहार 22 अगस्त को मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बिहार : वाटरप्रूफ लिफाफे में भाई तक पहुंचेगी राखी
यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर ड्यूटी निभा रहीं महिला पुलिसकर्मी ने इस तरह गाना गाकर भाई को किया याद