नई दिल्ली/पटना: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन बिहारवासियों के लिए एक बयान दिया था. उसके बाद उनकी जमकर किरकिरी हो रही है. सत्तारूढ़ दल के साथ-साथ महागठबंधन के दल भी उनपर हमलावर हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार किया है.
सांसद अखिलेश सिंह ने सीएम केजरीवाल के बयान को बचकाना करार दिया है. साथ ही कहा कि केजरीवाल को इस बयान का परिणाम आने वाले चुनाव में भुगतना होगा. दिल्ली केवल केजरीवाल का नहीं है, सबने मिलकर दिल्ली को दिल्ली बनाया है.
क्या बोले थे सीएम केजरीवाल?
दरअसल, एक जनसभा में संबोधन के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि बिहार से लोग 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आते हैं और यहां पर पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराकर चले जाते हैं. केजरीवाल ने कहा था कि, 'मैं मानता हूं कि अस्पताल में इलाज के लिए लंबी लाइन लगती है, लेकिन इसके पीछे कई कारण हैं.' अपने इस बयान पर अब केजरीवाल घिरते नजर आ रहे हैं.
'दिल्ली जैसी व्यवस्था कहीं नहीं'
सीएम केजरीवाल ने कहा कि, 'एक अस्पताल के सर्वे के मुताबिक 80 प्रतिशत मरीज बाहर से आते हैं. अगर केवल दिल्ली के लोगों का इलाज करना है तो जितने अस्पलात हैं, वह बहुत है. पूरे देश में दिल्ली जैसी व्यवस्था कहीं नहीं है, क्योंकि यहां सारी दवाईयां मुफ्त में मिलती हैं.'