पटना: बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Rajya Sabha member Sushil Modi) ने आरजेडी और जेडीयू में चल रहे शीतयुद्ध (RJD JDU Political Clash) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव को सीएम बनाने तक ये जंग जारी रहेगी. सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि अब या तो लालू प्रसाद यादव जदयू को तोड़कर तेजस्वी को सीएम बनवा लें या नीतीश कुमार राजद से समझौते के मुताबिक तेजस्वी को कुर्सी सौंप कर दिल्ली की राजनीति में चले जाएं.
ये भी पढ़ें- क्या बिहार की राजनीति में फिर होंगे बड़े बदलाव..! JDU और RJD के इन विवादों से बढ़ी आशंका
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार "जंगलराज" शब्द का प्रयोग किये बिना अपनी सभाओं में पहले के दौर की बार-बार याद दिलाते हैं. अब सभाओं में नीतीश कुमार तेजस्वी के माता-पिता के उस शासन पर बहुत महीन तरीके से हमला कर रहे हैं. जब लोग शाम के बाद घरों से डर के मारे बाहर नहीं निकलते थे.
''तेजस्वी यादव बतायें कि अगर सब-कुछ ठीक है, तो राजद कोटे के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम का बहिष्कार क्यों किया ? वे खुद क्यों अनुपस्थित थे? मोदी ने कहा कि जब भाजपा नीतीश सरकार में शामिल थी, तब हमारे दल के किसी मंत्री ने कभी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार नहीं किया.''- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद
सुधाकर सिंह के बयानों का प्रकरण छेड़ते हुए मोदी ने कहा कि जब सुधाकर सिंह, मुख्यमंत्री को 'शिखंडी' और 'तानाशाह' कह रहे हैं, तो क्या लालू प्रसाद की जानकारी के बिना सीएम पर ऐसे तीखे हमले हो सकते हैं? अगर महागठबंधन पर बयान देने के लिए केवल लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव अधिकृत हैं, तब शिवानंद तिवारी कैसे बयान देते हैं? लालू प्रसाद और नीतीश कुमार, दोनों के बीच नूरा-कुश्ती चल रही है.
बता दें कि पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कैमूर में भी नीतीश को बेशर्म और भिखारी कहकर संबोधित किया था. तब उन्होंने कहा था कि क्या सीएम नीतीश शर्म घोलकर पी गए हैं. एक ओर कटोरा लेकर दिल्ली जाकर विशेष राज्य का दर्जा मांगते हैं तो दूसरी ओर 350 करोड़ के हवाई जहाज में भी उड़ना चाहते हैं.