नई दिल्ली: बिहार लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक दल के नेता राजू तिवारी ने जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हिदायत जैसे शब्द का प्रयोग ना करें, इस तरह की भाषा बोलने की संस्कृति लोजपा की नहीं है, लोजपा को जदयू नसीहत न दे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी से ही लोजपा का हमेशा गठबंधन रहा है, लोजपा का गठबंधन कभी भी जदयू से नहीं रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि लोजपा का कांग्रेस से गठबंधन होगा या नहीं इस पर फैसला लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान लेंगे, गठबंधन पर निर्णय लेने के लिए वहीं अधिकृत हैं.
विधानसभा सीट के लिए जल्द होगी सूची जारी
राजू तिवारी ने कहा कि 143 विधानसभा सीट के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची हम जल्द केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेज देंगे. बिहार में कितने सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना है. इसका निर्णय अब जल्द हो जाएगा.
क्या कहते हैं जेडीयू नेता केसी त्यागी
वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा था कि जेडीयू का बीजेपी से हमेशा गठबंधन रहा है, लोजपा से कभी गठबंधन नहीं रहा है, उन्होंने चिराग पासवान को हिदायत दी कि नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी ना करें.
क्या कहते हैं दिग्विजय सिंह
एनडीए में चल रहे घमासान पर कांग्रेस की भी नजर है, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने लोजपा को कांग्रेस से गठबंधन करने का ऑफर दिया है, उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान, चिराग पासवान को अपने पुराने घर वापस आ जाना चाहिए. कांग्रेस चाहती है कि लोजपा महागठबंधन में आए.
बता दें जेडीयू और लोजपा के बीच तनातनी काफी बढ़ गई है. बिहार में लोजपा एनडीए से अलग होकर के 143 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. जदयू के खिलाफ हर सीट पर उम्मीदवार दे सकती है. केंद्र में लोजपा एनडीए में बनी रह सकती है.