पटना: बिहार की सियासत को लेकर आरजेडी नेता श्याम रजक ने बड़ा दावा किया है कि जदयू के 17 विधायक उनके संपर्क में हैं. इस बयान पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने पलटवार करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राजीव रंजन ने कहा कि आरजेडी पहले अपना घर बचाए. जदयू में किसी तरह का असंतोष नहीं है. श्याम रजक लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
'लोगों को गुमराह करने की कोशिश'
'अरुणाचल की घटना से पार्टी के लोग आहत जरूर हैं, लेकिन कहीं से कोई असंतोष वाली बात नहीं है और पार्टी के नेताओं को नीतीश कुमार के करिश्माई व्यक्तित्व और कृतित्व की जानकारी है. आरजेडी नेता लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड पूरी तरीके से एकजुट है और बीजेपी के साथ मिलकर 5 साल बिहार में सरकार चलाएगी.'- राजीव रंजन, प्रवक्ता, जदयू
'आरजेडी नेता का दावा भ्रामक'
'अरुणाचल की घटना से जदयू के नेता खासे नाराज हैं जदयू नेताओं को लगता है सहयोगी बीजेपी ने उनके साथ छल किया है और इसलिए विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है. श्याम रजक कह रहे हैं कि जदयू के 17 विधायक उनके संपर्क में हैं, लेकिन मेरा कहना है कि उन्हें विधायकों की जगह अपने घर की चिंता करनी चाहिए, जो तेजस्वी यादव के कार्यशैली से नाखुश हैं.'- राजीव रंजन, प्रवक्ता, जदयू