ETV Bharat / state

राज्यपाल आर्लेकर ने बिहार के पहले अत्याधुनिक जेनेटिक और मॉलिक्यूलर लैब का किया उद्घाटन, कहा- महावीर कैंसर संस्थान का योगदान अनुकरणीय

Mahavir Cancer Institute: महावीर कैंसर संस्थान का रजत जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शामिल हुए. इस दौरान इन्होंने बिहार के पहले अत्याधुनिक जेनेटिक और मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन किया.

महावीर कैंसर संस्थान का 25वां वर्षगांठ
महावीर कैंसर संस्थान का 25वां वर्षगांठ
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2023, 8:58 AM IST

Updated : Dec 13, 2023, 9:32 AM IST

पटना: मुंबई के बाद देश का दूसरा बड़ा कैंसर अस्पताल महावीर कैंसर संस्थान के 25 वर्ष पूरे हो गये. इसी के उपलक्ष्य में संस्थान का रजत जयंती समारोह मनाया गया. समारोह का उद्घाटन राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दीप जलाकर किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने महावीर कैंसर संस्थान में बिहार के पहले अत्याधुनिक जेनेटिक और मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन भी किया.

स्मारिका 'मुस्कान' का लोकार्पण: बता दें कि महावीर कैंसर संस्थान के रजत जयंती के अवसर पर राज्यपाल ने स्मारिका 'मुस्कान' का लोकार्पण किया. इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित जापान यूनिवर्सिटी के डॉ मैको साकामोटो को राज्यपाल ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. राज्यपाल ने कहा कि मानवता की सेवा में महावीर कैंसर संस्थान का योगदान पूरी दुनिया में अनुकरणीय है.

राज्यपाल आर्लेकर ने समारोह का किया उद्घाटन
राज्यपाल आर्लेकर ने समारोह का किया उद्घाटन

1998 में संस्थान का उद्घाटन: महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि महावीर मंदिर द्वारा महावीर कैंसर संस्थान की स्थापना का निर्णय 1995 में लिया गया था तब के अविभाजित बिहार में कोई कैंसर अस्पताल नहीं था. 12 दिसंबर 1998 को दलाई लामा ने महावीर कैंसर संस्थान का उद्घाटन किया था. 650 बेड का यह विशिष्ट अस्पताल पूर्वी-उत्तर भारत का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल है.

संस्थान में कई महानुभावों का आगमन: इस संस्थान में अब तक जिनका आगमन हुआ है, उनमें तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, तत्कालीन उप राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत, तत्कालीन राज्यपाल और बाद में राष्ट्रपति हुए रामनाथ कोविन्द आदि प्रमुख हैं. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि 30 दिसंबर 2005 को तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने पेडिएट्रिक कैंसर वार्ड के उद्घाटन समारोह में जब उनसे कहा कि क्या अस्पताल के जिन कैंसर पीड़ित बच्चों से वे मिले हैं, उनके निःशुल्क इलाज की घोषणा वे कर सकते हैं.

समारोह में उपस्थित लोग
समारोह में उपस्थित लोग

बच्चों के पृथक कैंसर संस्थान का निर्माण: अब संस्थान द्वारा जल्द ही फुलवारी शरीफ में बच्चों के पृथक कैंसर संस्थान का निर्माण शुरू होगा, जिसका उद्घाटन रजत जयंती वर्ष के समापन पर होगा. यह बच्चों का पहला कैंसर अस्पताल होगा. महावीर कैंसर संस्थान में मात्र सौ रुपये शुल्क पर कैंसर मरीजों को एक यूनिट ब्लड और प्लेटलेट्स दिया जाता है. महावीर कैंसर संस्थान समेत महावीर मंदिर के सभी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को निःशुल्क भोजन दिया जा रहा है.

"यह बिहार और पूर्वी-उत्तर भारत का पहला ऐसा लैब है. इससे अत्याधुनिक मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक की पहुंच बिहार और पूर्वी- उत्तर राज्यों के लोगों की होगी. महावीर कार्किनोस एडवांस्ड सेंटर फॉर कैंसर डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च केंद्र के रूप में इसे महावीर कैंसर संस्थान के तृतीय तले पर स्थापित किया गया."- आचार्य किशोर कुणाल, महावीर मंदिर न्यास के सचिव

कार्यक्रम में मौजदू गणमान्य: इस अवसर पर जस्टिस पी के सिन्हा, पूर्व सैन्य अधिकारी जेनरल ए के चौधरी, कार्किनोस हेल्थकेयर के डा वेंकटरमण, पूर्व विधि सचिव वासुदेव राम, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के पूर्व अध्यक्ष प्रो अशोक घोष, महावीर आरोग्य संस्थान के सचिव डॉ एस एस झा, महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डॉ एन पी सिंह, अपर निदेशक और पूर्व आईएएस अधिकारी रामबहादुर यादव, महावीर नेत्रालय के निदेशक डॉ यूसी माथुर, महावीर कैंसर संस्थान की वरीय चिकित्सक डॉ विनीता त्रिवेदी, डॉ ऋचा चौहान, डॉ सुबोध कुमार आदि उपस्थित थे.

पढ़ें: Patna News : पैर फिसलने से नीचे गिरे राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर, अफसरों के फूले हाथ-पांव

पटना: मुंबई के बाद देश का दूसरा बड़ा कैंसर अस्पताल महावीर कैंसर संस्थान के 25 वर्ष पूरे हो गये. इसी के उपलक्ष्य में संस्थान का रजत जयंती समारोह मनाया गया. समारोह का उद्घाटन राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दीप जलाकर किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने महावीर कैंसर संस्थान में बिहार के पहले अत्याधुनिक जेनेटिक और मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन भी किया.

स्मारिका 'मुस्कान' का लोकार्पण: बता दें कि महावीर कैंसर संस्थान के रजत जयंती के अवसर पर राज्यपाल ने स्मारिका 'मुस्कान' का लोकार्पण किया. इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित जापान यूनिवर्सिटी के डॉ मैको साकामोटो को राज्यपाल ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. राज्यपाल ने कहा कि मानवता की सेवा में महावीर कैंसर संस्थान का योगदान पूरी दुनिया में अनुकरणीय है.

राज्यपाल आर्लेकर ने समारोह का किया उद्घाटन
राज्यपाल आर्लेकर ने समारोह का किया उद्घाटन

1998 में संस्थान का उद्घाटन: महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि महावीर मंदिर द्वारा महावीर कैंसर संस्थान की स्थापना का निर्णय 1995 में लिया गया था तब के अविभाजित बिहार में कोई कैंसर अस्पताल नहीं था. 12 दिसंबर 1998 को दलाई लामा ने महावीर कैंसर संस्थान का उद्घाटन किया था. 650 बेड का यह विशिष्ट अस्पताल पूर्वी-उत्तर भारत का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल है.

संस्थान में कई महानुभावों का आगमन: इस संस्थान में अब तक जिनका आगमन हुआ है, उनमें तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, तत्कालीन उप राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत, तत्कालीन राज्यपाल और बाद में राष्ट्रपति हुए रामनाथ कोविन्द आदि प्रमुख हैं. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि 30 दिसंबर 2005 को तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने पेडिएट्रिक कैंसर वार्ड के उद्घाटन समारोह में जब उनसे कहा कि क्या अस्पताल के जिन कैंसर पीड़ित बच्चों से वे मिले हैं, उनके निःशुल्क इलाज की घोषणा वे कर सकते हैं.

समारोह में उपस्थित लोग
समारोह में उपस्थित लोग

बच्चों के पृथक कैंसर संस्थान का निर्माण: अब संस्थान द्वारा जल्द ही फुलवारी शरीफ में बच्चों के पृथक कैंसर संस्थान का निर्माण शुरू होगा, जिसका उद्घाटन रजत जयंती वर्ष के समापन पर होगा. यह बच्चों का पहला कैंसर अस्पताल होगा. महावीर कैंसर संस्थान में मात्र सौ रुपये शुल्क पर कैंसर मरीजों को एक यूनिट ब्लड और प्लेटलेट्स दिया जाता है. महावीर कैंसर संस्थान समेत महावीर मंदिर के सभी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को निःशुल्क भोजन दिया जा रहा है.

"यह बिहार और पूर्वी-उत्तर भारत का पहला ऐसा लैब है. इससे अत्याधुनिक मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक की पहुंच बिहार और पूर्वी- उत्तर राज्यों के लोगों की होगी. महावीर कार्किनोस एडवांस्ड सेंटर फॉर कैंसर डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च केंद्र के रूप में इसे महावीर कैंसर संस्थान के तृतीय तले पर स्थापित किया गया."- आचार्य किशोर कुणाल, महावीर मंदिर न्यास के सचिव

कार्यक्रम में मौजदू गणमान्य: इस अवसर पर जस्टिस पी के सिन्हा, पूर्व सैन्य अधिकारी जेनरल ए के चौधरी, कार्किनोस हेल्थकेयर के डा वेंकटरमण, पूर्व विधि सचिव वासुदेव राम, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के पूर्व अध्यक्ष प्रो अशोक घोष, महावीर आरोग्य संस्थान के सचिव डॉ एस एस झा, महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डॉ एन पी सिंह, अपर निदेशक और पूर्व आईएएस अधिकारी रामबहादुर यादव, महावीर नेत्रालय के निदेशक डॉ यूसी माथुर, महावीर कैंसर संस्थान की वरीय चिकित्सक डॉ विनीता त्रिवेदी, डॉ ऋचा चौहान, डॉ सुबोध कुमार आदि उपस्थित थे.

पढ़ें: Patna News : पैर फिसलने से नीचे गिरे राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर, अफसरों के फूले हाथ-पांव

Last Updated : Dec 13, 2023, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.