ETV Bharat / state

बारिश ने ट्रेनों की स्पीड पर लगाया ब्रेक, कई ट्रेनें रद्द, कई का रूट बदला - बिहार बाऱिश

मौसम विभाग ने आने वाले एक-दो दिनों में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

बारिश ने ट्रेनों की स्पीड पर लगाया ब्रेक
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 1:40 PM IST

पटना: बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार की रात से लगातार हो रही बारिश और कुछ क्षेत्रों में गंगा के उफान के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. समस्तीपुर-दरभंगा रेलमार्ग पर किशनपुर-रामभद्रपुर के मध्य जमीन धंसने के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. जबकि अन्य मार्गों पर भी परेशानी आने से ट्रेनों के परिचालन बाधित हुआ है. राज्य सरकार के जलसंसाधन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि गंगा, कमला बलान, बागमती नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इस बीच बारिश ने हालत और बिगाड़ दिया है.

rain patna
पटरियां हुई जलमग्न

भारी बारिश से हुई ट्रेने रद्द
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि सभी हालत पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि नेपाल के तराई क्षेत्रों में बारिश पर नजर रखी जा रही है. नेपाल के बारिश का पानी बिहार में प्रवेश करने के बाद कई और नदियों में उफान आने की आशंका है. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों के जिलाधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हालत की समीक्षा की. इधर, बारिश और बाढ़ के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हुई है.

पटरियों पर भरा पानी
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि समस्तीपुर-दरभंगा रेल लाइन पर किशनपुर-रामभद्रपुर के मध्य पुल नंबर 12 के पास की जमीन धंसने के कारण इस रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि सोनपुर मंडल के कर्पूरीग्राम स्टेशन पर भारी बारिश के कारण ट्रैक पर पानी जमा हो जाने के कारण आधी रात से डाउनलाइन के होम सिगनल फेल हो गए हैं, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

बारिश ने ट्रेनों की स्पीड पर लगाया ब्रेक

विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
राजधानी पटना की सभी सड़कें जलमग्न हो गई हैं. पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में पानी घुस गया है, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पटना की कई सड़कों पर 2 से 4 फीट ऊपर तक पानी बह रहा है. सांसद राजीव प्रताप रूड़ी और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पटना के आवास में भी पानी घुस गया है. इधर, विपक्ष अब इस हालात को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है. आरजेडी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, 'नीतीश कुमार के अथक सुशासनी प्रयास से कथित स्मार्ट सिटी पटना के 80 फीसदी घरों में बारिश और नालों का गंदा पानी घुस चुका है. सभी जन व्यवस्थाएं ध्वस्त हैं. 15 साल से ड्रेनेज प्रोजेक्ट के नाम पर सुशासनी बाबुओं ने अरबों करोड़ रुपये डकार लिए.
बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आने वाले एक-दो दिनों में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

पटना: बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार की रात से लगातार हो रही बारिश और कुछ क्षेत्रों में गंगा के उफान के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. समस्तीपुर-दरभंगा रेलमार्ग पर किशनपुर-रामभद्रपुर के मध्य जमीन धंसने के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. जबकि अन्य मार्गों पर भी परेशानी आने से ट्रेनों के परिचालन बाधित हुआ है. राज्य सरकार के जलसंसाधन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि गंगा, कमला बलान, बागमती नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इस बीच बारिश ने हालत और बिगाड़ दिया है.

rain patna
पटरियां हुई जलमग्न

भारी बारिश से हुई ट्रेने रद्द
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि सभी हालत पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि नेपाल के तराई क्षेत्रों में बारिश पर नजर रखी जा रही है. नेपाल के बारिश का पानी बिहार में प्रवेश करने के बाद कई और नदियों में उफान आने की आशंका है. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों के जिलाधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हालत की समीक्षा की. इधर, बारिश और बाढ़ के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हुई है.

पटरियों पर भरा पानी
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि समस्तीपुर-दरभंगा रेल लाइन पर किशनपुर-रामभद्रपुर के मध्य पुल नंबर 12 के पास की जमीन धंसने के कारण इस रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि सोनपुर मंडल के कर्पूरीग्राम स्टेशन पर भारी बारिश के कारण ट्रैक पर पानी जमा हो जाने के कारण आधी रात से डाउनलाइन के होम सिगनल फेल हो गए हैं, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

बारिश ने ट्रेनों की स्पीड पर लगाया ब्रेक

विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
राजधानी पटना की सभी सड़कें जलमग्न हो गई हैं. पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में पानी घुस गया है, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पटना की कई सड़कों पर 2 से 4 फीट ऊपर तक पानी बह रहा है. सांसद राजीव प्रताप रूड़ी और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पटना के आवास में भी पानी घुस गया है. इधर, विपक्ष अब इस हालात को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है. आरजेडी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, 'नीतीश कुमार के अथक सुशासनी प्रयास से कथित स्मार्ट सिटी पटना के 80 फीसदी घरों में बारिश और नालों का गंदा पानी घुस चुका है. सभी जन व्यवस्थाएं ध्वस्त हैं. 15 साल से ड्रेनेज प्रोजेक्ट के नाम पर सुशासनी बाबुओं ने अरबों करोड़ रुपये डकार लिए.
बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आने वाले एक-दो दिनों में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

Intro:राजधानी पटना में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन ठप सा पड़ गया है. बारिश के कारण यातायात के साधनों पर बुरा असर पड़ा है लेकिन सबसे अधिक असर रेलवे पर देखने को मिल रहा है. पटना जंक्शन पर पटरिया 1 फीट पानी में डूब चुकी है. आवागमन काफी समय से बाधित है.
अभी हाल ही में पटना जंक्शन का सेड चेंज हुआ था इसके बावजूद सैड में लीकेज होने के कारण कई जगह से सेड से पानी टपक रहा है इस कारण प्लेटफार्म पर पानियों की किच किच हो गई है.


Body:पटना जंक्शन की पटरिया पानी में डूब चुकी है लेकिन प्रबंधन लगातार ट्रेनों के सुचारू परिचालन पर काम कर रहा है. पटना जंक्शन प्रबंधन ने अप और डाउन के लिए एक-एक लेन को पानी से मुक्त कराया है और उसी पर गाड़ी आ जा रही है. स्टेशन प्रबंधन ने पटना जंक्शन से अप गाड़ियों के लिए 4 नंबर प्लेटफॉर्म को चालू किया है तो वही डाउन गाड़ियों के लिए तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर परिचालन हो रहा है.


Conclusion:स्टेशन प्रबंधन का कहना है कि रेलवे का परिचालन पूरी तरह से ठप नहीं है बल्कि हां डिले चल रहा है. स्टेशन प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार 9 मोटर पंप परियों के पानी की निकासी के लिए लगाए गए हैं और काफी तेजी में पानी निकाला भी जा रहा है. स्टेशन प्रबंधन का कहना है कि अगर 2 घंटे लगातार बारिश रुक गई तो ट्रैक पर से पूरी तरह पानी निकाल लिया जाएगा लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण ट्रैक पर पानी की यह स्थिति है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.