पटना: बिहार समेत देश के कई राज्यों में इस साल भयानक गर्मी और घटते जलस्तर ने तबाही मचा दिया. इसके बाद राज्य सरकार की नींद खुली है. बिहार में जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत की गई. इसके तहत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बिहार के सभी सरकारी भवनों में लगाया जा रहा है.
पटना में सचिवालय, सूचना भवन और विभिन्न नेताओं के सरकारी आवास पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर तेजी से काम हो रहा है. ईटीवी भारत ने जब इन जगहों का जायजा लिया, तो पाया कि ज्यादातर जगहों पर पिट बनाए जा रहे हैं. पिट को भवन की छत से पाइप के जरिए कनेक्ट किया जा रहा है, ताकि वर्षा का जल संचय हो सके.
सरकारी भवनों में बनाया जा रहा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
बिल्डिंग से जो पानी निकल रहा है उसकी बर्बादी ना हो, इसके लिये पिट बनाया गया है. बारिश का पानी सीधा पाइप के जरिए पिट तक पहुंचेगा. उसके बाद फिल्टर होकर जमीन तक चला जायेगा. गर्मी के दिनों में जब जलस्तर नीचे जाने लगता है और पानी की कमी होती है, उस वक्त यह रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जलस्तर को बनाए रखने में मदद करेगा.
तेजस्वी यादव के घर में भी बना सिस्टम
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घर में भी यह सिस्टम बनाया गया है. सचिवालय के विकास भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगा रहे कॉन्ट्रैक्टर ने बताया कि इस सिस्टम को बनाने में बालू और पाईप समेत कई चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है. रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम गर्मी के दिनों में जलस्तर को मेंटेन करने में मदद करेगा.
जलस्तर को बनाए रखने में करेगा मदद
रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर राजद नेता शक्ति यादव ने कहा कि जल ही जीवन है. इसलिये हमें बूंद-बूंद को बचाने की दिशा में सोचना चाहिये. उन्होंने कहा कि अभी जो ग्राउंड वाटर लेवल है, उसे ऊपर नहीं लाया जा सकता. लेकिन उसे मेंटेन किया जा सकता है. इसलिये ये पहल की गई है. उन्होंने कहा कि यह सिस्टम हर तरह से बेहतरीन है. इससे भूमि जल को रिचार्ज किया जा सकता है.