पटना: सावन का पावन महीना आते ही जगह जगह बाबा भोले के मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगती है. बाबा को जलाभिषेक के लिए देश के कई हिस्सों से लोग बैद्यनाथ धाम यानी देवघर पहुंचते हैं और ट्रेनों में तथा स्टेशनों पर काफी भीड़ देखने को मिलती है. वहीं कई श्रद्धालुओं को कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है तो कईयों के सामान भी चोरी हो जाते हैं. रेल पुलिस ने प्रथम सोमवारी को देखते हुए पटना जंक्शन पर सतर्कता अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें : Patna News: गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट मोड में RPF, पटना जंक्शन खोजी कुत्ते की मदद से चलाया गया चेकिंग अभियान
रेल पुलिस ने चलाया अभियान : अभियान में रेल एसपी के साथ तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. श्रद्धालुओं को सतर्कता नियम भी समझाया गया. हालिया दिनों में ही बिहार के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने भी बिहार के कई जिलों में बाबा भोले को जलाभिषेक करने को लेकर सोमवार को अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है. उसी कड़ी में जीआरपी पटना ने आज पटना रेलवे स्टेशन पर सतर्कता अभियान चलाया. साथ-साथ श्रद्धालुओं को माइक से अनाउंस कर उन्हें सतर्क रहने का निर्देश दिया गया.
ट्रेनों की होती रहेगी माॅनिटरिंग : रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने कहा है कि "सावन के पावन महीने में अक्सर ट्रेनों में तथा स्टेशनों पर काफी भीड़ होती है. इसको लेकर अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाए गए हैं और लगातार पुलिस मॉनिटरिंग करती रहेगी. उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि श्रद्धालुओं हमेशा सतर्क रहें". अपने सामानों की देखभाल करते रहें तथा किसी का दिया हुआ कुछ भी ना खाएं तथा सही सलामत बाबा को जलाभिषेक कर अपने घर लौटें.
भीड़ को देखते हुए सतर्क रहने की अपील : सावन की पहली सोमवारी को देखते हुए पटना रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में लोगों को कई सुझाव दिए गए. वहीं पूरे स्टेशन पर तथा ट्रेन में रेल एसपी दल बल के साथ जायजा लिया और श्रद्धालुओं को यह समझाया गया किआप ही के भेष में अपराधी भी हो सकते हैं. आपके साथ कोई अप्रिय घटना कर सकता है. इसके लिए आप लोग हमेशा सतर्क रहें.