ETV Bharat / state

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव से चंद घंटे पहले हॉस्टल में ताबड़तोड़ छापेमारी, देखें VIDEO

author img

By

Published : Nov 18, 2022, 7:03 AM IST

पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव (Student union election in Patna University) को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है. इसी कारण चुनाव से महज कुछ घंटे पहले पुलिस की टीम कई थानों के साथ संयुक्त रुप से पटना विश्वविद्यालय के सभी छात्रावास में पहुंचकर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने छात्रावास में रहने वाले छात्रों का वेरिफिकेशन भी किया.

छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रावासो में छापेमारी अभियान
छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रावासो में छापेमारी अभियान

पटना: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव (patna university student union election 2022) के दौरान पटना यूनिवर्सिटी छात्रावास में रहने वाले छात्रों के द्वारा कई बार चुनाव से पहले और चुनाव के दिन उत्पात मचाए जाने की खबरें आम रही है. इसी के मद्देनजर चुनाव से महज चंद घंटे पहले पुलिस पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में गुरुवार की रात पुलिस ने पटना यूनिवर्सिटी के कई छात्रावासों में एक साथ महिला और पुरुष के अतिरिक्त बल के साथ छापेमारी अभियान (Raid in hostels regarding student union elections) चलाया. हालांकि देर रात तक चले इस छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस को किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नही हुई है.

ये भी पढ़ें- वोट के लिए छात्राओं के कदमों में लेट गए: 'बस एक बार वोट दे दीजिए', देखें VIDEO


एसएसपी के आदेश पर हॉस्टल में छापेमारी: छात्र संघ चुनाव को देखते हुए पटना एसएसपी के आदेश के बाद बहादुरपुर थाना, कदम कुआं थाना और पीरबहोर थाना क्षेत्र सहित सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में आने वाले पटना यूनिवर्सिटी के छात्रावास में रहने वाले छात्रों का वेरिफिकेशन किया गया. इसके साथ साथ उनके कमरों की एक साथ तलाशी ली गई. इस छापेमारी अभियान के दौरान पटना यूनिवर्सिटी के छात्रावास में रहने वाले छात्रों के कमरों की तलाशी लेने के साथ-साथ पुलिस ने छात्रावास के सभी संदिग्ध स्थानों की बारीकी से छानबीन भी किया. वहीं देर रात पटना के चार थाना क्षेत्र के छात्रावासों में अचानक से चले इस छापेमारी अभियान के दौरान छात्रावास में रहने वाले छात्रों के बीच हड़कंप मच गया.

कमरों से बरामद नहीं हुआ कोई संदिग्ध वस्तु: देर रात तक चले छापेमारी अभियान की जानकारी देते हुए पीरबहोर थाना अध्यक्ष सबीह उल हक ने कहा कि देर रात तक कई हॉस्टलों के कई कमरों की सघन जांच करने के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई है और इन छात्रावास में रहने वाले छात्र भी पुलिस का सहयोग कर रहे हैं.

पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद पीरबहोर थाना क्षेत्र में आने वाले पटना यूनिवर्सिटी के तमाम छात्रावासो में रहने वाले छात्रों के कमरो की जांच करने के साथ-साथ उनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है. देर रात तक कई हॉस्टलों के कई कमरों की सघन जांच करने के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई है और इन छात्रावास में रहने वाले छात्र भी पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. चुनाव को महज चंद घंटे बचे हैं और इसको लेकर बूथों से लेकर मतगणना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की करने के आदेश जिला प्रशासन और पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों की ओर से जारी किए गए हैं".- सबीह उल हक, पीरबहोर थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें- PU student union election: जानिए किन मुद्दों को लेकर वोटरों काे रीझा रहे हैं छात्र संगठन

पटना: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव (patna university student union election 2022) के दौरान पटना यूनिवर्सिटी छात्रावास में रहने वाले छात्रों के द्वारा कई बार चुनाव से पहले और चुनाव के दिन उत्पात मचाए जाने की खबरें आम रही है. इसी के मद्देनजर चुनाव से महज चंद घंटे पहले पुलिस पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में गुरुवार की रात पुलिस ने पटना यूनिवर्सिटी के कई छात्रावासों में एक साथ महिला और पुरुष के अतिरिक्त बल के साथ छापेमारी अभियान (Raid in hostels regarding student union elections) चलाया. हालांकि देर रात तक चले इस छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस को किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नही हुई है.

ये भी पढ़ें- वोट के लिए छात्राओं के कदमों में लेट गए: 'बस एक बार वोट दे दीजिए', देखें VIDEO


एसएसपी के आदेश पर हॉस्टल में छापेमारी: छात्र संघ चुनाव को देखते हुए पटना एसएसपी के आदेश के बाद बहादुरपुर थाना, कदम कुआं थाना और पीरबहोर थाना क्षेत्र सहित सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में आने वाले पटना यूनिवर्सिटी के छात्रावास में रहने वाले छात्रों का वेरिफिकेशन किया गया. इसके साथ साथ उनके कमरों की एक साथ तलाशी ली गई. इस छापेमारी अभियान के दौरान पटना यूनिवर्सिटी के छात्रावास में रहने वाले छात्रों के कमरों की तलाशी लेने के साथ-साथ पुलिस ने छात्रावास के सभी संदिग्ध स्थानों की बारीकी से छानबीन भी किया. वहीं देर रात पटना के चार थाना क्षेत्र के छात्रावासों में अचानक से चले इस छापेमारी अभियान के दौरान छात्रावास में रहने वाले छात्रों के बीच हड़कंप मच गया.

कमरों से बरामद नहीं हुआ कोई संदिग्ध वस्तु: देर रात तक चले छापेमारी अभियान की जानकारी देते हुए पीरबहोर थाना अध्यक्ष सबीह उल हक ने कहा कि देर रात तक कई हॉस्टलों के कई कमरों की सघन जांच करने के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई है और इन छात्रावास में रहने वाले छात्र भी पुलिस का सहयोग कर रहे हैं.

पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद पीरबहोर थाना क्षेत्र में आने वाले पटना यूनिवर्सिटी के तमाम छात्रावासो में रहने वाले छात्रों के कमरो की जांच करने के साथ-साथ उनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है. देर रात तक कई हॉस्टलों के कई कमरों की सघन जांच करने के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई है और इन छात्रावास में रहने वाले छात्र भी पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. चुनाव को महज चंद घंटे बचे हैं और इसको लेकर बूथों से लेकर मतगणना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की करने के आदेश जिला प्रशासन और पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों की ओर से जारी किए गए हैं".- सबीह उल हक, पीरबहोर थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें- PU student union election: जानिए किन मुद्दों को लेकर वोटरों काे रीझा रहे हैं छात्र संगठन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.