पटना: चीन के मकाऊ में 11वें एशियन जूनियर वुशु चैंपियनशिप 2023 राहुल कुमार ने रजत पदक जीतकर बिहार का नाम रोशन किया है. राहुल ने 48 किलाग्राम भार वर्ग में यह पदक अपने नाम किया.17 से 20 अगस्त तक चीन के मकाऊ में खेले गये चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे बिहार के राहुल कुमार का फाइनल में मुकाबला चीन के खिलाड़ी के साथ हुआ. राहुल ने चीन के खिलाड़ी को फाइनल में जोरदार टक्कर दी. खेले गए मुकाबले में राहुल दूसरे नंबर पर रहे.
ये भी पढ़ें: Bihar Sports: जूनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप में बिहार का जलवा, अब तक 10 मेडल पर कब्जा
चीन में राहुल ने जीता रजत पदक : 48 किलोग्राम वर्ग के इस रोमांचक मुकाबले में राहुल कुमार बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया है. राहुल रजत पदक अपने नाम कर चीन में देश का झंडा गाड़ने का काम किया है.राहुल कुमार द्वारा देश के लिए रजत पदक जीत कर देश का मान सम्मान बढ़ना का काम किया है.
राहुल का मिल रही ढरों बधाई: राहुल के चीन में परचम लहराने के बाद खूब वाहवाही हो रही है. राहुल कुमार रजत जीतने के बाद बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है. बिहार सरकार के कला संस्कृति युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण व निदेशक सह सचिव पंकज राज ने बधाई दी.
बिहार में राहुल का होगा भव्य स्वागत: राहुल के चीन से बिहार लौटने पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तरफ से स्वागत किया जाएगा. बता दे कि बिहार सरकार की नई खेल नीति और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की तरफ से खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दिलवाकर खेल मैदान में उतारा जा रहा है. परिणाम है बिहार के खिलाड़ी हर खेल में अच्छा प्रदर्शन को मेडल प्राप्त कर बिहार का मनोबल बढ़ा रहे है. बिहार की खिलाड़ी अब खेल में रुचि दिखा रहे हैं.