पटना: मंगलवार को आरजेडी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई. पटना के बापू सभागार में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. महागठबंधन के नेता के सवाल पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को घेरने में जो आगे होगा वही महागठबंधन का नेता होगा.
मौके पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने बताया कि आरजेडी बहुत जल्द सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी. उन्होंने एक बार फिर नए प्रदेश अध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठाया. रघुवंश प्रसाद ने ये स्वीकार किया कि लालू यादव के नहीं होने से पार्टी के कार्यकर्ता निराश हैं. लेकिन, युवा नेता और पूरी पार्टी मिलकर अगले साल की शुरुआत से मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.
'लड़ाई नहीं है इसलिए विपक्ष में बिखराव है'
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि संगठन तैयार नहीं था. अब जब पार्टी चुनाव के बाद संगठन बन चुका है तो संघर्ष शुरू होगा. आरजेडी अब जन आंदोलन करेगी. पार्टी में बिखराव के सवाल पर रघुवंश प्रसाद ने कहा कि हमारे मुद्दे अब एकजुट हैं, जल्द केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होगा.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने दिया नारा- 'नीतीश हटाओ-बिहार बचाओ', मकर संक्रांति के बाद RJD करेगी आंदोलन
फेल है नीतीश सरकार- रघुवंश प्रसाद
विपक्ष के मुद्दों पर रघुवंश प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार का सुशासन पूरी तरह से फेल है. प्रदेश में हत्या, दुष्कर्म, अपराध, लूट-खसोट चरम पर है और नीतीश कुमार हरियाली यात्रा कर रहे हैं. पूरा महागठबंधन एकजुट होकर सरकार से लड़ेगा और जीतेगा.