पटना: बिहार की राजधानी पटना में हजारों लोगों ने नशा मुक्ति के लिए दौड़ में (Race for drug free Bihar in Patna ) शामिल हुए. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, मध निषेध उत्पाद और निबंधन विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में पटना के गांधी मैदान में ‘नशामुक्त बिहार दौड़’ में हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस नशा मुक्ति दौड़ को वरिष्ठ आईपीएस वंदना प्रियदर्शी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गांधी मैदान से सुबह शुरू हुई इस मैराथन दौड़ में लगभग 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसके सफल आयोजन को लेकर बिहार एथलेटिक्स संघ के द्वारा 50 तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.
ये भी पढ़ेंः पटना में 6 नवंबर को होगा नशामुक्ति बिहार दौड़, जीतने वालों को मिलेगा ईनाम
दो श्रेणियों में दौड़ का आयोजनः गांधी मैदान से यह दौड़ दो श्रेणियों में आयोजित की गई. दोनों श्रेणियों को लक और बालिका दो वर्गों में बांट दिया गया था. प्रथम श्रेणी 16 वर्ष से कम के बालक और बालिका दोनों आयुवर्गों के बच्चे 05 किमी तक और द्वितीय श्रेणी 16 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के महिला और पुरुष 10 किमी तक दौड़े. यह दौड़ 06.00 बजे सुबह शुरू हुई, जो गांधी मैदान के गेट नम्बर 1 से शुरू होकर मरीन ड्राइव से होते हुए गांधी मैदान गेट नम्बर 1 तक पहुंची. दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान से लेकर दसवें स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि दी गई. वहीं प्रथम स्थान पाने वाले को 5,000/- रुपये, द्वितीय को 3,000/- और तृतीय स्थान पाने वाले को 2,000/- रु उपहार स्वरूप प्रदान किये गए. इस दौड़ में दसवें स्थान तक आने वाले सभी प्रतिभागियों को 1,000/- रुपये नगद इनाम दिया गया.
प्रमंडलवार दौड़ का किया जा रहा आयोजनः इस नशा मुक्ति दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाली कला संस्कृति विभाग की सचिव वंदना प्रियदर्शी बताती हैं कि पिछले साल भी नशा मुक्ति की थीम पर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया था. इस वर्ष भी पिछले वर्ष के मिले रिस्पॉन्स के बाद और बढ़ चढ़ कर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है जो 27 नवम्बर को गांधी मैदान में आयोजित होगा. हालांकि, उससे पहले प्रमाण्डलवार 6 नवम्बर, 13 नवम्बर और 20 नवम्बर को अलग-अलग प्रमंडलों में यह नशा मुक्ति दौड़ का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में इस रविवार को पटना, भागलपुर और गया प्रमंडल के सभी जिलों में नशा मुक्ति दौड़ का आयोजन किया गया है. इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशा छुड़वाना और युवाओं में पाॅजिटिव इन्वायरमेंट बनाने की पहल है.
"हर वर्ष मद्य निषेध विभाग 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष नशा मुक्ति दिवस के अगले दिन यानी कि 27 नवंबर को पटना में नशा मुक्त बिहार दौड़ के रूप में हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. उसी के ट्रायल रन के रूप में और जिला प्रशासन की तरफ से इस पूरे कार्यक्रम को आयोजित किया गया"-कार्तिकेय धनजी, सचिव, मद्य निषेध विभाग
27 को होने वाले हाफ मैराथन का ट्रायल रन थाः इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले मद्य निषेध विभाग के सचिव कार्तिक धनजी बताते हैं कि हर वर्ष मद्य निषेध विभाग 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष नशा मुक्ति दिवस के अगले दिन यानी कि 27 नवंबर को पटना में नशा मुक्त बिहार दौड़ के रूप में हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. उसी के ट्रायल रन के रूप में और जिला प्रशासन की तरफ से इस पूरे कार्यक्रम को आयोजित किया गया है. इसका आज ट्रायल रन नशा मुक्ति दौड़ के रूप में पटना के गांधी मैदान से किया गया.
"पिछले साल भी नशा मुक्ति की थीम पर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया था. इस वर्ष भी पिछले वर्ष के मिले रिस्पॉन्स के बाद और बढ़ चढ़ कर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है जो 27 नवम्बर को गांधी मैदान में आयोजित होगा"-वंदना प्रियदर्शी, सचिव, कला संस्कृति विभाग