पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में दशहरा पर्व को लेकर नरहट गांव में 10 दिवसीय रासलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मसौढ़ी विधायक रेखा देवी ने किया. यहां पर वृंदावन से आए कलाकारों के द्वारा प्रत्येक शाम रासलीला भगवान श्री कृष्णा और राधा के प्रेम चरित्र का वर्णन किया जा रहा है. कार्यक्रम में भक्तों की काफी भीड़ लग रही है. पूरा गांव वृंदावन की तरह भक्तिरस में डूब गया है.
ये भी पढ़ें: Dussehra 2023: मसौढ़ी में शुरू हुई रावण वध कार्यक्रम की तैयारी, गांधी मैदान में बनेगा 55 फीट का रावण
"इस दुनिया में प्रेम से बढ़कर कुछ नहीं है, भगवान श्री कृष्ण ने इस धरती पर रहने वाले लोगों को प्रेम करना सिखाया है और प्रेम का संदेश दिया है. ऐसे में नवरात्रि पर्व के मौके पर इस गांव में आयोजित रासलीला में भगवान श्री कृष्णा और राधा के प्रेम चरित्र का वर्णन किया जा रहा है. रासलीला के माध्यम से मानव जाति को प्रेम के साथ रहने का संदेश दिया जा रहा है. मसौढीवासियों से अपील करते हैं की भाईचारा, प्रेम और शांति के साथ दशहरा पर्व को मनाए और अपने जीवन में अपने आस-पड़ोस के लोगों के साथ सामंजस्य बिठाकर चलें"- रेखा देवी, मसौढ़ी विधायक
वृंदावन से आए लोगों ने क्या कहा: वहीं वृंदावन से आए रासलीला मंडली के संयोजक व्यास ने कहा कि राधे-कृष्णा के गोपियों के साथ उनके बचपन से लेकर किशोर अवस्था तक हर चरित्र का वर्णन कर श्रद्धालुओं को बताया जा रहा है. इसके साथ ही भगवान श्री कृष्ण के गीता उपदेश का भी वर्णन कर श्रद्धालुओं को उनके जीवन के उतार-चढ़ाव दुख-सुख के बारे में बताया जा रहा है.
रासलीला का आनंद ले रहे भक्त: नरहट गांव में आयोजित रासलीला कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आचार्य विश्वरंजन ने कहा की रासलीला भगवान श्री कृष्णा और श्री राधे का यह भक्ति भाव दुनिया को समझना होगा, सिर्फ हमारे देश में नहीं बल्कि विदेशों के लोग इसे मान रहे हैं और आज नवरात्र के मौके पर पूरा नरहट गांव वृंदावन बन गया है. वृंदावन से आए कलाकार रासलीला का आयोजन कर सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं. हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रत्येक शाम भजन कीर्तन सुनने आ रहे हैं.