पटनाः प्लुरल्स की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र (182) से अपनी दावेदारी पेश की है.
पुष्पम प्रिया चौधरी का ट्वीट
पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्विटर पर लिखा कि 'प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर मैं पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार की जीवनदायिनी गंगा के दक्षिण-तट अवस्थित मगध में सम्राट चंद्रगुप्त और 'देवों के प्रिय' अशोक की प्राचीन राजधानी पुष्पपुर-पाटलिपुत्र-पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र (182) से प्लुरल्स की उम्मीदवार होऊँगी.'
-
प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर मैं पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार की जीवनदायिनी गंगा के दक्षिण-तट अवस्थित मगध में सम्राट चंद्रगुप्त और 'देवों के प्रिय' अशोक की प्राचीन राजधानी पुष्पपुर-पाटलिपुत्र-पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र (182) से प्लुरल्स की उम्मीदवार होऊँगी। pic.twitter.com/DbStuPaZC3
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर मैं पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार की जीवनदायिनी गंगा के दक्षिण-तट अवस्थित मगध में सम्राट चंद्रगुप्त और 'देवों के प्रिय' अशोक की प्राचीन राजधानी पुष्पपुर-पाटलिपुत्र-पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र (182) से प्लुरल्स की उम्मीदवार होऊँगी। pic.twitter.com/DbStuPaZC3
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 1, 2020प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर मैं पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार की जीवनदायिनी गंगा के दक्षिण-तट अवस्थित मगध में सम्राट चंद्रगुप्त और 'देवों के प्रिय' अशोक की प्राचीन राजधानी पुष्पपुर-पाटलिपुत्र-पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र (182) से प्लुरल्स की उम्मीदवार होऊँगी। pic.twitter.com/DbStuPaZC3
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 1, 2020
बिहार के सभी जिलों का कर रही दौरा
बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी ने अखबारों में विज्ञापन के माध्यम से खुद तो प्लुरल्स पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री को उम्मीदवार बताया था. उसके बाद वह लगातार बिहार के सभी जिलों का दौरा कर रही है. उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश के सभी 243 विधानसभा सीटों पर प्लुरल्स के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.