पटना: पुनपुन नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने के कारण पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत कई गांवों में पानी घुस गया है. दर्जनों घर डूब चुके हैं. लोगों में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं. जनजीवन बुरी तरह से बाधित है.
पालीगंज अनुमंडल के सिंगोड़ी और खिड़ी मोड़ थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव इन दिनों पुनपुन का प्रकोप झेल रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक पुनपुन के जलस्तर में बढ़ोत्तरी अब भी जारी है. जिस कारण लोगों में भय बना हुआ है. लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4640394_punpun.jpg)
किसानों में त्राहिमाम
स्थानीय किसान कहते हैं कि पहले सुखाड़ की स्थिति थी. अब अचानक बाढ़ का संकट आ पड़ा है. ऐसे में उन्होंने अपनी पूरी पूंजी लगाकर जो धान की रोपनी की, वह सब बेकार हो गई. गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से पूरी फसल बर्बाद हो गई है. किसानों का बहुत नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक गांव में लगभग 4 फीट तक पानी जमा है.
स्थानीय बीडीओ ने की हालातों की पुष्टि
इस पूरे मामले में पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडे ने बताया कि पुनपुन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित परिवार को आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जा रही है. कई गांवों में पानी घुस चुका है, टीम तैनात है, बचाव कार्य किया जा रहा है.