ETV Bharat / state

पटना: गांवों में घुसा पुनपुन नदी का पानी, किसानों की बढ़ी परेशानी - Water level of punpun river

पालीगंज अनुमंडल के सिंगोड़ी और खिड़ी मोड़ थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव इन दिनों पुनपुन का प्रकोप झेल रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक पुनपुन के जलस्तर में बढ़ोत्तरी अब भी जारी है.

गांव में घुसा पुनपुन का पानी
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 8:35 PM IST

पटना: पुनपुन नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने के कारण पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत कई गांवों में पानी घुस गया है. दर्जनों घर डूब चुके हैं. लोगों में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं. जनजीवन बुरी तरह से बाधित है.

पालीगंज अनुमंडल के सिंगोड़ी और खिड़ी मोड़ थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव इन दिनों पुनपुन का प्रकोप झेल रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक पुनपुन के जलस्तर में बढ़ोत्तरी अब भी जारी है. जिस कारण लोगों में भय बना हुआ है. लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

patna
दर्जनों घर डूबे

किसानों में त्राहिमाम
स्थानीय किसान कहते हैं कि पहले सुखाड़ की स्थिति थी. अब अचानक बाढ़ का संकट आ पड़ा है. ऐसे में उन्होंने अपनी पूरी पूंजी लगाकर जो धान की रोपनी की, वह सब बेकार हो गई. गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से पूरी फसल बर्बाद हो गई है. किसानों का बहुत नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक गांव में लगभग 4 फीट तक पानी जमा है.

गांवों में घुसा पुनपुन नदी का पानी

स्थानीय बीडीओ ने की हालातों की पुष्टि
इस पूरे मामले में पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडे ने बताया कि पुनपुन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित परिवार को आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जा रही है. कई गांवों में पानी घुस चुका है, टीम तैनात है, बचाव कार्य किया जा रहा है.

पटना: पुनपुन नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने के कारण पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत कई गांवों में पानी घुस गया है. दर्जनों घर डूब चुके हैं. लोगों में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं. जनजीवन बुरी तरह से बाधित है.

पालीगंज अनुमंडल के सिंगोड़ी और खिड़ी मोड़ थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव इन दिनों पुनपुन का प्रकोप झेल रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक पुनपुन के जलस्तर में बढ़ोत्तरी अब भी जारी है. जिस कारण लोगों में भय बना हुआ है. लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

patna
दर्जनों घर डूबे

किसानों में त्राहिमाम
स्थानीय किसान कहते हैं कि पहले सुखाड़ की स्थिति थी. अब अचानक बाढ़ का संकट आ पड़ा है. ऐसे में उन्होंने अपनी पूरी पूंजी लगाकर जो धान की रोपनी की, वह सब बेकार हो गई. गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से पूरी फसल बर्बाद हो गई है. किसानों का बहुत नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक गांव में लगभग 4 फीट तक पानी जमा है.

गांवों में घुसा पुनपुन नदी का पानी

स्थानीय बीडीओ ने की हालातों की पुष्टि
इस पूरे मामले में पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडे ने बताया कि पुनपुन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित परिवार को आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जा रही है. कई गांवों में पानी घुस चुका है, टीम तैनात है, बचाव कार्य किया जा रहा है.

Intro:पुनपुन नदी उफान पर आधा दर्जन गांवों में घुस नदी की पानी ,
सरकारी सहायता के इंतजार कर रहे पीड़ित ग्रामीण ।
पहले किसान सुखाड़ से थे परेशान अब पुनपुन नदी की पानी ने मचा रहा तबाही ।


Body:पटना पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत सिंगोड़ी थाना और खिड़ी मोर थाना क्षेत्र के आधा दर्जनो गांव में अत्यधिक वारिस होने के कारण पुनपुन नदी में अचानक पानी बढ़ने के कारण कई गांवों में पानी घुस गया ,जिससे गांव के लोगो को बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है ।
किसान को पहले सुखाड़ से परेशानी का सामना करना पड़ा , वही किसी तरह किसान पूंजी लगा कर धान के रोपाई तो किया लेकिन अचानक वारिश होने के कारण पुनपुन नदी में अत्यधिक पानी बढ़ने से कई गांवों में पानी घुस गया और खेत मे लगे धान के फसल पानी मे डूबने से बर्बाद हो गया ।
वही चँदोस मठिया गाँव के महिला कंचन देवी ने बताया की कई दिनों से गाँव मे पानी घुसा हुआ है जो आवश्यक काम के लिए लगभग 4 फीट पानी मे भींग कर जा रही थी ,अचानक मीडिया की नजर उस महिला पर पड़ी , महिला से पूछने पर स्वच्छता की पोल खोल कर रख दी ।
सुनिये महिला क्या कह रही है कंचन देवी ने मीडिया से बताया की हमारे घर मे शौचालय नही है महिला बच्चा सहित पृरुष को शौच जाने में भी काफी परेशानी हो रहा है ,उन्हों ने बताया की हम गरीब परिवार के है नही कॉलनी मिला है नही शौचालय गरीब को कोई देखने वाला नही है ।

वही ग्रामीण किसान अरुण सिंह ने बताया की पहले किसान सुखाड़ का सामना कर पूंजी लगा कर किसी तरह धान की रोपनी किया गया लेकिन अचानक अत्यधिक वारिश होने से पुनपुन नदी के पानी खेत मे भी भर गया जिससे धान के फसल बर्बाद हो गया ,उन्होंने बताया की किसान का पूंजी बर्बाद हो गया ।

पालीगंज BDO चिरंजीवी पांडे ने पुनपुन नदी में बढ़े जलस्तर के पुष्टि करते हुए बताया की पीड़ित परिवार को आवश्यक सुविधा मुहैया कराया जा रहा है ।


Conclusion:पालीगंज BDO चिरंजीवी पांडे ने बताया की पुनपुन नदी में अचानक पानी बढ़ने से खिड़ी मोर थाना के डेल्हा जरखा सिंगोड़ी थाना के रेगनिया डीह चँढोस मठिया चिकसी टोला सहित कई गांव में नदी का पानी प्रवेश कर गया है ,वही उन्हों ने बताया की पीड़ित लोगों के बीच आवश्यक समान का आपूर्ति कराया गया है ।
बाइट
1 ग्रामीण किसान (अरुण सिंह)
2ग्रामीण महिला (कंचन देवी)
3पालीगंज BDO(चिरंजीवी पांडे)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.