ETV Bharat / state

पटना: शुलभ शौचालय का किया गया उद्घाटन, गांव के लोगों में उत्साह - inauguration

मरची पंचायत के देवा रामचक रीदम फाउंडेशन की ओर से बने शुलभ शौचालय का मंगलवार को उद्घाटन किया गया.

patna
patna
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 8:58 PM IST

पटना: जिले के मरची पंचायत के देवा रामचक रीदम फाउंडेशन की ओर से बने शुलभ शौचालय का मंगलवार को उद्घाटन किया गया. इससे गांव मे सभी लोग उत्साहित हैं.

नवनिर्मित शुलभ शौचालय
नवनिर्मित शुलभ शौचालय

स्वच्छ भारत मिशन की ओर से 'गांव का मान-महिलाओं का सम्मान' मिशन के तहत रीदम फाउंडेशन की ओर से सार्वजनिक शुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया. इसका उद्घाटन मरची पंचायत के मुखिया अनिल सिंह ने किया. उन्होंने शुलभ शौचालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि देवा रामचक गांव मरची पंचायत के रॉल मॉडल के रूप में उभरेगा.

देखें रिपोर्ट

गांव के लोगों को जागरुक होना जरुरी
मुखिया अनिल सिंह ने कहा कि इससे महिलाओं को आत्मसम्मान बढ़ता है और गांव का विकास होता है. उन्होंने कहा कि गांव के हर व्यक्ति स्वस्थ हो इसके लिए जागरूक होना जरुरी है. उन्होंने कहा कि बदले भारत की नयी तस्वीर के बीच गांव गांव का विकास और महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़े, यही सरकार और इस फाउंडेशन का मकसद है. ताकि समाज स्वस्थ और खुशियाली रहे.

पटना: जिले के मरची पंचायत के देवा रामचक रीदम फाउंडेशन की ओर से बने शुलभ शौचालय का मंगलवार को उद्घाटन किया गया. इससे गांव मे सभी लोग उत्साहित हैं.

नवनिर्मित शुलभ शौचालय
नवनिर्मित शुलभ शौचालय

स्वच्छ भारत मिशन की ओर से 'गांव का मान-महिलाओं का सम्मान' मिशन के तहत रीदम फाउंडेशन की ओर से सार्वजनिक शुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया. इसका उद्घाटन मरची पंचायत के मुखिया अनिल सिंह ने किया. उन्होंने शुलभ शौचालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि देवा रामचक गांव मरची पंचायत के रॉल मॉडल के रूप में उभरेगा.

देखें रिपोर्ट

गांव के लोगों को जागरुक होना जरुरी
मुखिया अनिल सिंह ने कहा कि इससे महिलाओं को आत्मसम्मान बढ़ता है और गांव का विकास होता है. उन्होंने कहा कि गांव के हर व्यक्ति स्वस्थ हो इसके लिए जागरूक होना जरुरी है. उन्होंने कहा कि बदले भारत की नयी तस्वीर के बीच गांव गांव का विकास और महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़े, यही सरकार और इस फाउंडेशन का मकसद है. ताकि समाज स्वस्थ और खुशियाली रहे.

Last Updated : Aug 13, 2020, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.