पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख बिहार सरकार ने जो फैसला लिया था, उसे 24 घंटे के भीतर ही वापस भी ले लिया गया. दरअसल बिहार में कोरोना संक्रमण अब बेलगाम हो चुका है. आए दिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच प्रत्यय अमृत ने PMCH का किया निरीक्षण
संस्कृति विभाग ने वापस लिया आदेश
ऐसी स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग ने कल 3 आदेश जारी किये थे. जिसके तहत बिहार के सभी संग्रहालय, पुरातात्विक स्थल, स्मारक, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, इनडोर-आउटडोर स्टेडियम, जिम सभी को 15 और 16 मई तक बंद करने का आदेश जारी किया था. लेकिन विभाग ने आज फिर से आदेश जारी करते हुए अपने पिछले आदेश को रद्द कर दिया है.
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप करता है फैसला
कला संस्कृति विभाग की ओर से जो कल आदेश जारी किये गये थे, उसे विभाग ने वापस ले लिया है. हालांकि इस पर विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विभाग ने यह फैसला अपने स्तर से लोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से लिया था. लेकिन फिलहाल बिहार में इस संकट की घड़ी में कोई भी आदेश क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की तरफ से लिया जाता है. इसलिए कला संस्कृति और युवा विभाग को अपना आदेश वापस लेना पड़ा.
नीतीश कुमार करेंगे समीक्षा
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद सभी चीजों की समीक्षा करेंगे. उसके बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप कोई भी फैसला लेगी. आज विभाग ने अपने शुक्रवार को जारी किए गए तीनों आदेश को वापस ले लिया. अब फिर से बिहार के सभी संग्रहालय, पुरातात्विक स्थल, स्मारक, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, इनडोर-आउटडोर स्टेडियम और जिम खोल दिये गए हैं.
ये भी पढ़ें: जान खतरे में डाल कर मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर, घंटों पहनना पड़ रहा पीपीई कीट
बता दें बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन फिर भी इन स्थानों को खोल दिया गया है. अब देखना यह होगा कि आखिर कब सरकार पर्यटक स्थलों और इन सभी चीजों को फिर से बंद करती है. ताकि संक्रमण अधिक ना फैले.