ETV Bharat / state

लास्ट फेज चुनाव से पहले ईटीवी भारत पर पटना की पब्लिक ने की 'मन की बात'

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले करबिगहिया के मतदाताओं ने अपने क्षेत्र की समस्याएं गिनाई. वहीं, लोगों ने स्थानीय नेता पर विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया.

स्थानीय जनता
author img

By

Published : May 17, 2019, 12:49 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव में आगामी 19 मई को अंतिम चरण में पटना में मतदान होना है. लेकिन इससे पहले पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के करबिगहिया इलाके में मतदाताओं की राय जानने के लिए ईटीवी भारत कि टीम उनके बीच पहुंची. करबिगहिया के पूरे इलाके में लगभग 10,000 वोटर हैं. जहां महिला-पुरुष मतदाताओं ने बेबाकी से मन की बात कही. वहीं, जनता ने कई समस्याओं से अवगत कराया और अपने जन प्रतिनिधि पर कई आरोप लगाये.

लोगों ने गिनायी क्षेत्र की समस्या

करबिगहिया का पूरा इलाका वैसे तो राजधानी पटना का हिस्सा जरूर है. लेकिन विकास के नाम पर यहां गांव से भी बदतर हालत दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पूरे इलाके में नाला, सड़क और पानी की बहुत समस्याएं है. बरसात के दिनों में यह पूरा इलाका जलमग्न हो जाता है. लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. वहीं, पूरे गली में कच्ची सड़क है तो बरसात में नाले से पानी बाहर निकल जाता है. मतदाताओं ने नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के वक्त कई नेता यहां वोट मांगने आते हैं. हम सभी लोग वोट देकर नेता को जीत दिलाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद नेताजी यहां की सुधि लेने तक नहीं आते हैं. सिर्फ आश्वासन देते रहते हैं.

स्थानीय जनता की राय

विकास करने वालों को मिलेगा समर्थन- स्थानीय जनता

वहीं, कई लोगों ने मौजूदा हालत पर चिंता जाहिर करते हुए नोटा बटन दबाने की बात कही तो किसी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कई सारी गलतियों को बताया. लोगों ने स्थानीय विधायक नितिन नवीन एवं सांसद पर भी कई सवाल खड़े किए . महिला वोटरों ने कहा कि जो भी नेता विकास का काम करेंगे हम उनको वोट करेंगे. उन्हें इस बार समर्थन मिलेगा.

पटना: लोकसभा चुनाव में आगामी 19 मई को अंतिम चरण में पटना में मतदान होना है. लेकिन इससे पहले पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के करबिगहिया इलाके में मतदाताओं की राय जानने के लिए ईटीवी भारत कि टीम उनके बीच पहुंची. करबिगहिया के पूरे इलाके में लगभग 10,000 वोटर हैं. जहां महिला-पुरुष मतदाताओं ने बेबाकी से मन की बात कही. वहीं, जनता ने कई समस्याओं से अवगत कराया और अपने जन प्रतिनिधि पर कई आरोप लगाये.

लोगों ने गिनायी क्षेत्र की समस्या

करबिगहिया का पूरा इलाका वैसे तो राजधानी पटना का हिस्सा जरूर है. लेकिन विकास के नाम पर यहां गांव से भी बदतर हालत दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पूरे इलाके में नाला, सड़क और पानी की बहुत समस्याएं है. बरसात के दिनों में यह पूरा इलाका जलमग्न हो जाता है. लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. वहीं, पूरे गली में कच्ची सड़क है तो बरसात में नाले से पानी बाहर निकल जाता है. मतदाताओं ने नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के वक्त कई नेता यहां वोट मांगने आते हैं. हम सभी लोग वोट देकर नेता को जीत दिलाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद नेताजी यहां की सुधि लेने तक नहीं आते हैं. सिर्फ आश्वासन देते रहते हैं.

स्थानीय जनता की राय

विकास करने वालों को मिलेगा समर्थन- स्थानीय जनता

वहीं, कई लोगों ने मौजूदा हालत पर चिंता जाहिर करते हुए नोटा बटन दबाने की बात कही तो किसी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कई सारी गलतियों को बताया. लोगों ने स्थानीय विधायक नितिन नवीन एवं सांसद पर भी कई सवाल खड़े किए . महिला वोटरों ने कहा कि जो भी नेता विकास का काम करेंगे हम उनको वोट करेंगे. उन्हें इस बार समर्थन मिलेगा.

Intro:पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के इलाके में आज ईटीवी भारत कि टीम वोटरो कि समस्या और उनके मिजाज जानने पहूंची है,जहाँ महिला-पुरुष मतदाताओं ने बेबाकी से अपनी राय रखी है,
पटना से शशि तुलस्यान कि खास रिपोर्ट:--


Body:आगामी 19 मई को पटना में मतदान होना है, लेकिन इससे पहले पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के करबिगहिया इलाके मे आज मतदाताओं की राय जानने कि ईटीवी भारत कि टीम उनके बीच पहूंची है,जहाँ पर कई समस्याओं से महरूम दिखा पुरा ईलाका,
करबिगहिया का पूरा इलाका वैसे तो राजधानी पटना का हिस्सा जरूर है, लेकिन विकास के नाम पर यहां पर गांव से बदतर हालत दिखाई दे रहा है, स्थानीय लोगों की मानें तो इस पूरे इलाके में नाला, सड़क और पानी की बहुत समस्या है, बरसात के दिनों में यह पूरा इलाका जलमग्न हो जाता है, घर से निकलना दूभर हो जाता है, पूरे गली में कच्ची सड़क है, बरसात में नाला ऊपर आ जाता है, चुनाव के वक्त में कई नेता यहां वोट मांगने आते हैं हम सभी लोग वोट देकर नेता को जीत दिलाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वही नेता यहां सुधि लेने तक नहीं आते हैं, और सिर्फ आश्वासन देते हैं



Conclusion:वहीं इस बार मौजूद हालत पर कई लोगों ने नोटा बटन दबाने की बात कही तो किसी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कई अनगिनत उनकी गलतियों को बताया, वहीं मौजूदा स्थानीय विधायक नितिन नवीन एवं सांसद पर भी कई सवाल खड़ा किए वहीं कई वोट महिला वोटरों ने कहा कि जो भी नेता किसी भी पार्टी के हो वह हमारे लिए काम करेंगे उसे इस बार समर्थन मिलेगा बहरहाल आपको बता दें कि करबिगहिया के पूरे इलाके में 10000 वोटर हैं और यह सभी वोटर यही चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र का विकास हो सिर्फ चुनावी वादे तक ही सीमित नहीं हो वह वादे जमीन पर उतरने चाहिए


स्थानीय जनता के साथ समस्याओं और चुनावी राय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.