पटना: नवजात बच्चों के मृत्यु दर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. इसको लेकर राजधानी पटना के पटनासिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में सभी मां के बीच चिकित्सकों ने जनजागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान नवजात शिशु के मृत्यु दर को रोकने के लिए बच्चों के बेहतर तरीके से देखभाल करने की जानकारी दी गई. उस्थित लोगों ने गहनता से इसे देखा.
कंगारू मदर केयर की दी जानकारी: इस कार्यक्रम में मरीज तथा उनके परिजनों ने कंगारू मदर केयर की जानकारी ली. कंगारू मदर केयर के बारे में बताया गया कि ठंड के मौसम में बच्चों को गर्म कपड़े पहनाए बिना अपनी छाती से लगाकर, अपने स्तन का दूध पिलाकर उन्हें जीवन दिया जा सकता है. जागरूकता कार्यक्रम को लेकर अस्पताल की नर्सों ने हाथों में तख्तियां लेकर सभी मां को जागरूक किया.
अच्छे से बच्चों की देखभाल करना: नर्स के हाथ में लिए गए बैनर, पोस्टर में नवजात बच्चों की किस तरह से देखभाल करनी है, ये बताया गया था. खास तौर पर ठंड में नवजात बच्चों का खास ध्यान रखना होता है, ऐसे में बहुत सारी नई मां को इन बातों को लेकर जानकारी नहीं होती है. जिसे देखते हुए ही शिशु सप्ताह के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है.
"शिशु सप्ताह मनाया जा रहा है, इसको लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गई. रैली के माध्यम से परिजनों को नवजात बच्चों की सही तरीके से देख-भाल करने को कहा गया है. वहीं कई सारी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी भी साझा की गई है, ताकि कोई परेशानी न हो."- मोहमद शब्बीर, हेल्थ मैनजर