ETV Bharat / state

पीयू छात्र संघ चुनाव में 'बिरयानी' की Entry, जमकर खाओ.. मस्त होकर वोट दो - PU student union elections biryani distributed

लोकसभा और विधानसभा चुनाव या पंचायती राज चुनाव में आमतौर पर यह देखने को मिलता है कि वोटर्स को अपने पक्ष में करने के लिए उम्मीदवार मतदाताओं को मुफ्त में खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध कराते हैं. लेकिन इन दिनों पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में भी उम्मीदवार और उनके समर्थक वोटर्स को लुभाने के लिए मुफ्त में बिरयानी बांटते हुए नजर आ रहे हैं.

पीयू छात्र संघ चुनाव
पीयू छात्र संघ चुनाव
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 8:07 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 9:32 PM IST

पटना: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में काफी कम दिन शेष रह गए हैं. 19 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में जो उम्मीदवार हैं वह वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह की कोशिशें कर रहे हैं. विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्राओं का वोट काफी अहम है. खासकर पटना विमेंस कॉलेज और मगध महिला कॉलेज की छात्राओं के वोट काफी अहम हैं. पटना विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में सबसे अधिक मतदाता पटना विमेंस कॉलेज में 5355 और मगध महिला कॉलेज में 3488 सभी छात्राएं हैं. ऐसे में छात्राओं को रिझाने के लिए उम्मीदवार और उनके समर्थक मुफ्त में खाने-पीने का समान बांटते और इसके बदले उन्हें वोट करने की अपील करते नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः PU छात्र संघ चुनाव: गोलगप्पा, चाट, आइसक्रीम और मोमोज के ठेले को फ्री कराकर रिझा रहे गर्ल्स वोटरों को

पीयू छात्र संघ चुनाव में बिरयानी बांटकर मांग रहे वोट


महिला वोटर्स अहमः महिला वोटर्स की संख्या छात्र संघ चुनाव में अहम है, इसलिए उम्मीदवार भी महिला कॉलेज के गेट पर अधिक मशक्कत करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पूर्व पटना विमेंस कॉलेज के बाहर गोलगप्पा चार्ट आइसक्रीम मोमोज इत्यादि खाद्य पदार्थों के ठेले एक उम्मीदवार के तरफ से छात्राओं के लिए फ्री कर दी गई थी. इसी प्रकार शुक्रवार को भी नजारा देखने को मिला. शुक्रवार को पटना विमेंस कॉलेज के बाहर छात्राओं को मुफ्त में बिरयानी बांटा गया. छात्र जदयू के प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार आनंद मोहन के समर्थकों द्वारा छात्राओं को बिरयानी का पैकेट थमाया जा रहा था. उनसे अपील की जा रही थी कि आनंद मोहन को ही वोट दें.

वोट खरीदने की कोशिशः वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई लड़कियों ने बिरयानी का पैकेट लेने से सीधे इनकार किया, लेकिन जो आनंद मोहन के समर्थक हैं वाह दौड़ दौड़ कर कई छात्राओं को जबरदस्ती बिरयानी का पैकेट थमाने की कोशिश कर रहे थे. जोर जोर से चिल्ला रहे थे, वोट फॉर आनंद मोहन. काले रंग की रेंज रोवर गाड़ी पर आनंद मोहन के सपोर्ट का पोस्टर चस्पा किया हुआ था. उस गाड़ी की डिक्की से प्लास्टिक का थैला भर भर कर बिरयानी निकल रहा था. आनंद मोहन के समर्थक मुफ्त में बिरयानी देकर वोट खरीदने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः छात्राओं के कैंपस लौटते ही पटना वीमेंस कॉलेज में कैबिनेट चुनाव की घोषणा, 26 फरवरी को इलेक्शन

व्यवस्था पर प्रश्न चिन्हः पटना वीमेंस कॉलेज की कई छात्राओं ने जानकारी दी कि 2 दिनों पूर्व पटना विमेंस कॉलेज के बाहर जब चाट, गोलगप्पा, आइसक्रीम का ठेला छात्राओं के लिए फ्री किया गया था. यह काम भी आनंद मोहन की तरफ से ही किया गया था. ऐसे में यह व्यवस्था कहीं ना कहीं प्रश्नचिन्ह खड़े कर रही है कि छात्र संघ चुनाव में ही जब उम्मीदवार छात्र-छात्राओं के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ने के बजाय धनबल के बदौलत वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे में जब यह छात्र आगे चलकर राजनीति में कैरियर अपनाएंगे.

19 नवंबर को होगा मतदानः पटना विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर 19 नवंबर को मतदान होना है. उसी दिन देर शाम वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. 17 नवंबर को प्रेसिडेंशियल डिबेट होगा. ऐसी में 19 नवंबर को चुनाव को लेकर पटना विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में कुल 51 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें पटना विमेंस कॉलेज में 7 बूथ, मगध महिला कॉलेज में 8 बूथ, पटना कॉलेज में 5 बूथ, पटना साइंस कॉलेज में 4 बूथ, पटना वाणिज्य महाविद्यालय में 4 बूथ, बीएन कॉलेज में 7 बूथ, कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट में 1 बूथ, विमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में एक बूथ, पटना ट्रेनिंग कॉलेज में एक बूथ और पटना लॉ कॉलेज में एक बूथ शामिल है.

पटना: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में काफी कम दिन शेष रह गए हैं. 19 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में जो उम्मीदवार हैं वह वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह की कोशिशें कर रहे हैं. विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्राओं का वोट काफी अहम है. खासकर पटना विमेंस कॉलेज और मगध महिला कॉलेज की छात्राओं के वोट काफी अहम हैं. पटना विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में सबसे अधिक मतदाता पटना विमेंस कॉलेज में 5355 और मगध महिला कॉलेज में 3488 सभी छात्राएं हैं. ऐसे में छात्राओं को रिझाने के लिए उम्मीदवार और उनके समर्थक मुफ्त में खाने-पीने का समान बांटते और इसके बदले उन्हें वोट करने की अपील करते नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः PU छात्र संघ चुनाव: गोलगप्पा, चाट, आइसक्रीम और मोमोज के ठेले को फ्री कराकर रिझा रहे गर्ल्स वोटरों को

पीयू छात्र संघ चुनाव में बिरयानी बांटकर मांग रहे वोट


महिला वोटर्स अहमः महिला वोटर्स की संख्या छात्र संघ चुनाव में अहम है, इसलिए उम्मीदवार भी महिला कॉलेज के गेट पर अधिक मशक्कत करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पूर्व पटना विमेंस कॉलेज के बाहर गोलगप्पा चार्ट आइसक्रीम मोमोज इत्यादि खाद्य पदार्थों के ठेले एक उम्मीदवार के तरफ से छात्राओं के लिए फ्री कर दी गई थी. इसी प्रकार शुक्रवार को भी नजारा देखने को मिला. शुक्रवार को पटना विमेंस कॉलेज के बाहर छात्राओं को मुफ्त में बिरयानी बांटा गया. छात्र जदयू के प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार आनंद मोहन के समर्थकों द्वारा छात्राओं को बिरयानी का पैकेट थमाया जा रहा था. उनसे अपील की जा रही थी कि आनंद मोहन को ही वोट दें.

वोट खरीदने की कोशिशः वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई लड़कियों ने बिरयानी का पैकेट लेने से सीधे इनकार किया, लेकिन जो आनंद मोहन के समर्थक हैं वाह दौड़ दौड़ कर कई छात्राओं को जबरदस्ती बिरयानी का पैकेट थमाने की कोशिश कर रहे थे. जोर जोर से चिल्ला रहे थे, वोट फॉर आनंद मोहन. काले रंग की रेंज रोवर गाड़ी पर आनंद मोहन के सपोर्ट का पोस्टर चस्पा किया हुआ था. उस गाड़ी की डिक्की से प्लास्टिक का थैला भर भर कर बिरयानी निकल रहा था. आनंद मोहन के समर्थक मुफ्त में बिरयानी देकर वोट खरीदने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः छात्राओं के कैंपस लौटते ही पटना वीमेंस कॉलेज में कैबिनेट चुनाव की घोषणा, 26 फरवरी को इलेक्शन

व्यवस्था पर प्रश्न चिन्हः पटना वीमेंस कॉलेज की कई छात्राओं ने जानकारी दी कि 2 दिनों पूर्व पटना विमेंस कॉलेज के बाहर जब चाट, गोलगप्पा, आइसक्रीम का ठेला छात्राओं के लिए फ्री किया गया था. यह काम भी आनंद मोहन की तरफ से ही किया गया था. ऐसे में यह व्यवस्था कहीं ना कहीं प्रश्नचिन्ह खड़े कर रही है कि छात्र संघ चुनाव में ही जब उम्मीदवार छात्र-छात्राओं के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ने के बजाय धनबल के बदौलत वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे में जब यह छात्र आगे चलकर राजनीति में कैरियर अपनाएंगे.

19 नवंबर को होगा मतदानः पटना विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर 19 नवंबर को मतदान होना है. उसी दिन देर शाम वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. 17 नवंबर को प्रेसिडेंशियल डिबेट होगा. ऐसी में 19 नवंबर को चुनाव को लेकर पटना विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में कुल 51 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें पटना विमेंस कॉलेज में 7 बूथ, मगध महिला कॉलेज में 8 बूथ, पटना कॉलेज में 5 बूथ, पटना साइंस कॉलेज में 4 बूथ, पटना वाणिज्य महाविद्यालय में 4 बूथ, बीएन कॉलेज में 7 बूथ, कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट में 1 बूथ, विमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में एक बूथ, पटना ट्रेनिंग कॉलेज में एक बूथ और पटना लॉ कॉलेज में एक बूथ शामिल है.

Last Updated : Nov 11, 2022, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.