ETV Bharat / state

PU छात्रसंघ चुनाव: प्रचार का आज आखिरी दिन, प्रेसिंडेंशियल डिबेट में प्रत्याशी बताएंगे अपना एजेंडा - पटना छात्र संघ चुनाव प्रचार का आखिरी दिन

राजधानी में पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ का चुनाव (Patna University Election 2022) 19 नवंबर को होगा. सात नवंबर से 10 नवंबर तक नामांकन की तिथि दी गई थी. आज चुनाव प्रचार की आखिरी तारीख है. इसी बीच प्रत्याशी वोटरों को लुभाने में भी जुटे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

PU चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन
PU छात्रसंघ चुनाव 2022
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 8:19 AM IST

पटना: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव ( PU Student Union Election) में प्रचार का आज आखिरी दिन (Last date for PU Student Union Election Campaign) है. साइंस कॉलेज में प्रेसिडेंशियल डिबेट होगी. साइंस कॉलेज के खुले मैदान में सभी सात अध्यक्ष उम्मीदवारों को अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने का मौका मिलेगा. इसी के साथ आज चुनाव प्रचार थम जाएगा.

पढ़ें- लॉ कॉलेज के आर्यन राय काउंसलर पद पर निर्विरोध जीता, तेज प्रताप ने खिलाई मिठाई

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव प्रचार का आखिरी दिन: बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी में दो साल बाद छात्रसंघ चुनाव होने जा रहा है. 19 नवंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक वोटिंग होगी. 19 नवंबर को ही शाम में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इसके लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. छात्रसंघ चुनाव में सेंट्रल पैनल के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव व कोषाध्यक्ष पदों पर चुनाव होंगे.इस बार कॉलेज काउंसिलर और फैकल्टी मिलाकर 32 सीटों पर चुनाव होगा। जिसके लिए कुल 44 छात्रों ने किया नामांकन किया है.

छात्रों ने लगाया एड़ी-चोटी का दम: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में छात्रों का जोश (Patna University of Bihar) देखते ही बन रहा है. अपने-अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए छात्र हर जतन और प्रयास कर रहे हैं. चुनाव प्रचार में महज एक दिन बचा हुआ है. इसलिए अब सारे छात्रों ने अपना पूरा जोर पटना यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले 11 कॉलेजों के छात्रों को रिझाने पर लगा दिया है. 19 नवंबर को पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव होना है. उसी दिन देर शाम परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा. तमाम प्रत्याशियों के समर्थक और 10 छात्रों को अपने पक्ष में वोट देने के लिए तरह-तरह से रिझा रहे हैं.

पेड़ों की पत्तियों पर भी चिपका पोस्टर: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र जदयू की तरफ से अपनी दावेदारी पेश कर रहे आनंद मोहन के समर्थक छात्रों ने राजधानी के प्रतिष्ठित पटना विमेंस कॉलेज और मगध महिला कॉलेज के पास बुधवार को अनोखे तरीके से चुनाव प्रचार किया. इस दौरान आनंद मोहन के समर्थकों और पीयू में बनाए गए कलम दवात क्लब के मेंबर्स ने पटना विमेंस कॉलेज के पास लगाई गई तार की फेंसिंग के हर एक हिस्से को पोस्टर से सजा दिया. यहां तक की आसपास के पेड़ों की पत्तियों पर भी पोस्टर को चिपका दिया गया.

छात्राओं से वोट की अपील: राजधानी के प्रतिष्ठित मगध महिला कॉलेज के पास हर एक छात्र संगठन के दावेदारों ने छात्राओं से अपनी-अपनी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान जितने भी छात्र संगठन थे. उन्होंने बड़ी संख्या में पोस्टर को बांटना शुरू किया. नतीजा यह हुआ कि मगध महिला कॉलेज के पास गेट के पास दूर-दूर तक केवल और केवल पोस्टर ही नजर आ रहे थे. छात्रों का जोश कुछ इस कदर था कि वह पोस्टरों के बंडल को आसमान में उड़ा रहे थे और अपने अपने दावेदारों के लिए वोट देने की अपील करते हुए जोर-जोर से नारे लगाते रहे.

"पटना विमेंस कॉलेज के पास छात्र जदयू के तरफ से पोस्टर लगा रहे. इस बार उनकी ही पार्टी का प्रत्याशी जीतेगा. क्योंकि अन्य प्रत्याशियों में वह दम नहीं है. 19 नवंबर को पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव होना है. उसी दिन देर शाम परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा." - छात्र जदयू मेंबर

"यह क्लब छात्र जदयू को सपोर्ट कर रहा है. इस पर छात्र जदयू पीयू चुनाव में बाजी मारेगा. पटना विमेंस कॉलेज के पास लगाई गई. तार की फेंसिंग के हर एक हिस्से को पोस्टर से सजा दिया गया. पेड़ों के पत्तियों पर भी पोस्टर को चिपका दिया." - ऋतुराज, कलम दवात क्लब के मेंबर

पढ़ें-:....तो इसलिए लालू सुशील मोदी को कहते हैं अपना सेक्रेटरी, जानिए PU छात्र संघ चुनाव की रोचक कहानी

पटना: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव ( PU Student Union Election) में प्रचार का आज आखिरी दिन (Last date for PU Student Union Election Campaign) है. साइंस कॉलेज में प्रेसिडेंशियल डिबेट होगी. साइंस कॉलेज के खुले मैदान में सभी सात अध्यक्ष उम्मीदवारों को अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने का मौका मिलेगा. इसी के साथ आज चुनाव प्रचार थम जाएगा.

पढ़ें- लॉ कॉलेज के आर्यन राय काउंसलर पद पर निर्विरोध जीता, तेज प्रताप ने खिलाई मिठाई

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव प्रचार का आखिरी दिन: बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी में दो साल बाद छात्रसंघ चुनाव होने जा रहा है. 19 नवंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक वोटिंग होगी. 19 नवंबर को ही शाम में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इसके लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. छात्रसंघ चुनाव में सेंट्रल पैनल के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव व कोषाध्यक्ष पदों पर चुनाव होंगे.इस बार कॉलेज काउंसिलर और फैकल्टी मिलाकर 32 सीटों पर चुनाव होगा। जिसके लिए कुल 44 छात्रों ने किया नामांकन किया है.

छात्रों ने लगाया एड़ी-चोटी का दम: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में छात्रों का जोश (Patna University of Bihar) देखते ही बन रहा है. अपने-अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए छात्र हर जतन और प्रयास कर रहे हैं. चुनाव प्रचार में महज एक दिन बचा हुआ है. इसलिए अब सारे छात्रों ने अपना पूरा जोर पटना यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले 11 कॉलेजों के छात्रों को रिझाने पर लगा दिया है. 19 नवंबर को पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव होना है. उसी दिन देर शाम परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा. तमाम प्रत्याशियों के समर्थक और 10 छात्रों को अपने पक्ष में वोट देने के लिए तरह-तरह से रिझा रहे हैं.

पेड़ों की पत्तियों पर भी चिपका पोस्टर: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र जदयू की तरफ से अपनी दावेदारी पेश कर रहे आनंद मोहन के समर्थक छात्रों ने राजधानी के प्रतिष्ठित पटना विमेंस कॉलेज और मगध महिला कॉलेज के पास बुधवार को अनोखे तरीके से चुनाव प्रचार किया. इस दौरान आनंद मोहन के समर्थकों और पीयू में बनाए गए कलम दवात क्लब के मेंबर्स ने पटना विमेंस कॉलेज के पास लगाई गई तार की फेंसिंग के हर एक हिस्से को पोस्टर से सजा दिया. यहां तक की आसपास के पेड़ों की पत्तियों पर भी पोस्टर को चिपका दिया गया.

छात्राओं से वोट की अपील: राजधानी के प्रतिष्ठित मगध महिला कॉलेज के पास हर एक छात्र संगठन के दावेदारों ने छात्राओं से अपनी-अपनी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान जितने भी छात्र संगठन थे. उन्होंने बड़ी संख्या में पोस्टर को बांटना शुरू किया. नतीजा यह हुआ कि मगध महिला कॉलेज के पास गेट के पास दूर-दूर तक केवल और केवल पोस्टर ही नजर आ रहे थे. छात्रों का जोश कुछ इस कदर था कि वह पोस्टरों के बंडल को आसमान में उड़ा रहे थे और अपने अपने दावेदारों के लिए वोट देने की अपील करते हुए जोर-जोर से नारे लगाते रहे.

"पटना विमेंस कॉलेज के पास छात्र जदयू के तरफ से पोस्टर लगा रहे. इस बार उनकी ही पार्टी का प्रत्याशी जीतेगा. क्योंकि अन्य प्रत्याशियों में वह दम नहीं है. 19 नवंबर को पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव होना है. उसी दिन देर शाम परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा." - छात्र जदयू मेंबर

"यह क्लब छात्र जदयू को सपोर्ट कर रहा है. इस पर छात्र जदयू पीयू चुनाव में बाजी मारेगा. पटना विमेंस कॉलेज के पास लगाई गई. तार की फेंसिंग के हर एक हिस्से को पोस्टर से सजा दिया गया. पेड़ों के पत्तियों पर भी पोस्टर को चिपका दिया." - ऋतुराज, कलम दवात क्लब के मेंबर

पढ़ें-:....तो इसलिए लालू सुशील मोदी को कहते हैं अपना सेक्रेटरी, जानिए PU छात्र संघ चुनाव की रोचक कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.