ETV Bharat / state

PU के सील छात्रावासों में रह रहे 300 छात्रों के रिन्यूअल पर संशय बरकार - पटना विवि छात्र झड़प

पटना विवि के डीन एन के झा ने बताया कि सील किए गए छात्रावासों के 300 छात्रों से अधिक छात्रों के रिनुअल होने पर संशय बरकरार है. अभी तक जिला प्रशासन की जांच चल रही है.

सील छात्रावास
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 10:42 PM IST

पटना: पटना विवि प्रशासन की ओर से सील किए गए छात्रावास मामले में नया मोड़ आया है. आठ छात्रावास के तीन सौ छात्राओं के रिन्यूअल पर संशय बरकरार है. जब तक जिला प्रशासन की जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक किसी छात्र को छात्रावास नहीं दिया जाएगा. इस कारण छात्रों को किराए के मकान में रहना पड़ रहा है.

patna
प्रो. एन के झा

क्या कहते हैं डीन?
पटना विवि के डीन प्रो. एनके झा ने बताया कि राजधानी के अशोक राजपथ स्थित लालबाग मोहल्ले के निवासी और पटना विवि के मिंटू और जैक्शन छात्रावास के छात्रों के बीच झड़प हुई थी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने 8 छात्रावासों को सील कर दिया था.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच के बाद होगा फैसला
डीन ने कहा कि सील किए गए छात्रावासों में रहने वाले 300 से अधिक छात्रों के रिनुअल होने पर संशय बरकरार है. अभी तक जिला प्रशासन की जांच चल रही है. अगले आदेश तक किसी भी छात्र को छात्रावास आवंटन नहीं किया जाएगा.

पटना: पटना विवि प्रशासन की ओर से सील किए गए छात्रावास मामले में नया मोड़ आया है. आठ छात्रावास के तीन सौ छात्राओं के रिन्यूअल पर संशय बरकरार है. जब तक जिला प्रशासन की जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक किसी छात्र को छात्रावास नहीं दिया जाएगा. इस कारण छात्रों को किराए के मकान में रहना पड़ रहा है.

patna
प्रो. एन के झा

क्या कहते हैं डीन?
पटना विवि के डीन प्रो. एनके झा ने बताया कि राजधानी के अशोक राजपथ स्थित लालबाग मोहल्ले के निवासी और पटना विवि के मिंटू और जैक्शन छात्रावास के छात्रों के बीच झड़प हुई थी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने 8 छात्रावासों को सील कर दिया था.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच के बाद होगा फैसला
डीन ने कहा कि सील किए गए छात्रावासों में रहने वाले 300 से अधिक छात्रों के रिनुअल होने पर संशय बरकरार है. अभी तक जिला प्रशासन की जांच चल रही है. अगले आदेश तक किसी भी छात्र को छात्रावास आवंटन नहीं किया जाएगा.

Intro:पटना विश्वविद्यालय के पीयु प्रशासन द्वारा सील किये गये आठ छात्रावास के तीन सौ छात्राओ के रिन्यूअल पर संशय बरकरार,
छात्राओ को अभी नहीं मीलेगा छात्रावास,जिला प्रशासन कि चल रही है जांच,
बीते दिनों पहले दो छात्रावासों के छात्रो और स्थानीय लोगों के हिसंक झडप मे एक राहगीर की हुई थी मौत


Body:अशोक राजपथ स्थित लालबाग मोहल्ले के लोगों और पटना विश्वविद्यालय के मिंटू और जैक्शन और न्यू छात्रावास के छात्रों के बीच हुए बवाल में एक युवक की मौत के बाद 8 छात्रावासों को सील कर दिया गया है, जिला प्रशासन और पुलिस ने पटना साइंस कॉलेज के फैराडे, कैंवडिस और न्यूटन छात्रावास को सील कर दिया है, वहीं पटना कॉलेज के जैकसन, मिंटो और न्यू हॉस्टल इकबाल और नदवी छात्रावास को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है

सील किए गए और छात्रावासों के 300 छात्रों से अधिक छात्रों के रिनुअल होने पर संशय बरकरार है अभी तक जिला प्रशासन की जांच चल रही है अगले आदेश तक किसी भी छात्रों को छात्रावास आवंटन नहीं किया जाएगा वहीं जिला प्रशासन द्वारा और पीयू प्रशासन द्वारा सील किए गए छात्रावास को लेकर अभी फिलहाल सभी छात्र किराए पर रखकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं


Conclusion:गौरतलब है कि विश्वविद्यालय प्रशासन, कॉलेज प्रशासन और पुलिस प्रशासन अगर सतर्क होता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती, घटना के 2 दिन पहले कैवेंडीस और मिंटू छात्रावास के छात्रों में मारपीट हुई थी, यह घटना मेस में खराब खाना को लेकर हुई थी, इसके बाद लड़के आक्रोशित होकर अशोक राजपथ जाम करने चले गए थे, रोड जाम करने के दौरान ही लालबाग के लोगों से भिड़ंत हो गई थी, इसमें हॉस्टल के कई छात्र घायल हो गए थे, पुलिस के आने के बाद मामला शांत हो गया था, पुलिस प्रशासन और विश्वविद्यालय के स्तर उसी वक्त कुछ कार्रवाई करते तो ऐसी नौबत नहीं आती, हॉस्टलों के छात्रों कहा की घटना वाली रात को न्यू हॉस्टल का एक छात्र खाना खाने बाहर गया था, इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने हॉस्टल की लड़को की पिटाई कर दी थी, इसके बाद ही मामला भड़क गया था, हॉस्टल के छात्रों को जानकारी हुई तो सभी सड़क पर आ गए इस दौरान स्थानीय लोगों और हॉस्टल के लड़कों के बीच शुरू हो गया छात्रों का आरोप है कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है, जानबूझकर मामले को तूल दे रहे हैं,
बहरहाल सभी हॉस्टल को सील कर दिया गया है,फिलहाल सभी छात्रों को परेशानी बढ़ गई है किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं वहीं अगले आदेश तक जिला प्रशासन ने सभी छात्रों को छात्रावास सील कर दिया गया



बाईट:-प्रो.एनके झा,डीन पटना विश्वविद्यालय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.