पटना: राजधानी पटना में पटवारी संघ ने राजस्व मित्र की बहाली और वेतन की मांग को लेकर गांधी मैदान में प्रदर्शन किया. बिहार राज्य पटवारी संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के राजस्व कार्यालय में उन लोगों की भूमिका अहम है. इसके बावजूद मासिक वेतन नहीं मिल रहा है. अपनी मांगों को लेकर राजस्व मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा है, लेकिन अब तक उस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंन कहा कि जल्द सरकार कोई निर्णय नहीं लेता है तो संघ आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें: Patna News: पटना में पारा मेडिकल छात्रों का हंगामा, बोले- कल पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में करेंगे तालाबंदी
सरकार करे जल्द बहाली:बिहार के विभिन्न जिलों के राजस्व कार्यालय में तैनात पटवारी (मुंशी) सरकार से राजस्व मित्र की बहाली की मांग कर रहे हैं.पटवारियों ने कहा कि उन लोगों के बिना राजस्व कार्यालय में काम चलता नहीं है. राजस्व अधिकारी अपने खर्च मदद से उन लोगों को पैसा देते हैं, लेकिन अभी से काम नहीं चलेगा और उन लोगों को भी स्थाई नौकरी चाहिए ताकि सम्मानजनक और भविष्य को लेकर आश्वस्त होकर जीवन जी सकें.
"प्रदेश के सभी जिलों के राजस्व कार्यालय में उन लोगों की भूमिका सबसे अहम है. इसके बावजूद सरकार पटवारियों को वेतन नहीं दे रही है. बहाली और वेतन की मांग को लेकर गांधी मैदान में प्रदर्शन किया. हमारी मांगों को सरकार जल्द पूरा नहीं करती है तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा." -आनंद कुमार, अध्यक्ष, बिहार राज्य पटवारी संघ
नहीं मिल रहा वेतन: बिहार राज्य पटवारी संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के राजस्व कार्यालय में उन लोगों की भूमिका सबसे अहम है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में सभी अंचलों में भू अभिलेख राजस्व पंजी, राजस्व रसीद, दाखिल खारिज, जमाबंदी, जाति आवासीय इत्यादि प्रतिवेदन कार्य निपटारा किया जाता है. वह अंचल कार्यालय में अंचल राजस्व अधिकारी और राजस्व कर्मचारियों के सहायक के रूप में करते आए हैं. अंचलाधिकारी द्वारा पॉकेट से उन लोगों को मासिक सैलरी दिया जाता है.
पटवारियों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही : आनंद कुमार ने कहा कि पटवारी को चिह्नित कर उन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उन्हें जेल भेजा जा रहा है.आज तक बिहार सरकार के द्वारा पटवारियों को दैनिक मजदूरी अथवा भत्ता भी नहीं दे रही है. सरकार राजस्व मित्र की बहाली निकाले और उन लोगों को एक सम्मानजनक मानदेय निर्धारित करें. उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले दिनों में जल्द कोई निर्णय नहीं लेती है तो हमलोग बड़ा आंदोलन करेंगे.