ETV Bharat / state

Patna News: पटना में पारा मेडिकल छात्रों का हंगामा, बोले- कल पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में करेंगे तालाबंदी - Patna News

बिहार के पटना में मेडिकल के छात्रों ने राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया है. छात्रों ने कहा कि अगर उनलोगों की मांग पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में आक्रोशपूर्ण आंदोलन किया जाएगा. पारा मेडिकल छात्र अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आक्रोश मार्च निकाला. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 9, 2023, 4:58 PM IST

Updated : May 10, 2023, 1:31 PM IST

पटना में पारा मेडिकल छात्रों का प्रदर्शन

पटनाः बिहार के पटना में पारा मेडिकल छात्रों का प्रदर्शन देखने को मिला. छात्रों ने आक्रोश मार्च निकालकर सरकार का विरोध किया. अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से पारा मेडिकल के छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उसी कड़ी में मंगलवार को पटना के पीएमसीएच से लेकर पटना के कारगिल चौक तक पारा मेडिकल के छात्रों द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया. पूरे राज्य में आक्रोश मार्च किया जा रहा है. छात्रों ने कहा कि इनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो पारा मेडिकल के छात्र अस्पतालों में तालाबंदी के साथ-साथ आंदोलन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Manipur Violence: मणिपुर से पटना एयरपोर्ट पहुंचे बिहार के 142 छात्र, बोले- 'CM नीतीश और तेजस्वी का शुक्रिया'

मांग पूरी नहीं होने पर होगा आंदोलनः पारा मेडिकल के छात्रों की कई मांगे लंबित हैं, जिसको लेकर आज पारा मेडिकल के छात्रों ने आक्रोश मार्च निकाला है. उन लोगों का कहना है कि अगर हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होती है तो राज्य भर के अस्पतालों में तालाबंदी होगी. ओपीडी भी ठप किया जाएगा और सड़कों पर आंदोलन भी करेंगे. छात्रों की मांग है कि पारा मेडिकल काउंसिल का गठन यथाशीघ्र किया जाए और सभी ट्रेड से दो दो सदस्यों को जोड़ा जाए. साथ ही बिहार पारा मेडिकल का सत्र नियमित किया जाए एवं लंबित परीक्षा ली जाए और लंबित परीक्षाफल प्रकाशित हो.

छात्रों की सरकार से क्या है मांग? : सभी जिला में संचालित पारा मेडिकल कॉलेज में छात्रों को पढ़ाने के लिए यथाशीघ्र ट्यूटर डेमोंस्ट्रेटर लेक्चरर की नियुक्ति की जाए. सभी नामांकित पारा मेडिकल छात्रों के लिए स्वीकृत 1500 रुपया प्रति महीना पेड इंटर्नशिप की राशि यथाशीघ्र मुहैया कराई जाए. बिहार में शुरू किए गए नए पारा मेडिकल कोर्स जैसे एनएसथीसिया टेक्निशियन, ब्लड बैंक टेक्निशियन, रेडियोलॉजी टेक्निशियन, हॉस्पिटल डोमिसिलिअरी केयर असिस्टेंट, ऑर्थोप्टिक्स, ऑर्थोप्टिक एंड प्रोश्थेटिक, प्लास्टर टेक्नीशियन, आदि का नियमावली बनाई जाए, जिससे छात्रों का भविष्य पता चल सके.

मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई शुरू की जाएः सभी मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल ग्रेजुएशन एवं मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई शुरू कराया जाए. सभी जिले में चल रहे पारा मेडिकल कॉलेज के छात्रों को जिले के अस्पतालो में प्रशिक्षण के लिए जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था राज्य सरकार यथाशीघ्र करें, जिससे छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर सके. बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में पारा मेडिकल छात्रों में से किसी एक को सदस्य के रूप में रखा जाए. पारा मेडिकल पारा डेंटल परीक्षा समिति को पूर्व की भांति रखा जाए. पारा मेडिकल के छात्रों का साफ तौर से कहना है कि अगर हम लोगों की मांग पूरी नहीं होती है तो कल यानी 10 मई को पूरे राज्य में सरकारी अस्पतालों में तालाबंदी होगी. ओपीडी भी बंद रहेगा. सड़कों पर भी उतर कर आंदोलन करेंगे.

"हमलोगों का समय से कोर्स पूरा नहीं हो रहा है. हमलोगों को इंटरर्नशिप और छात्रावास नहीं दिया जा रहा है, जिससे काफी परेशानी हो रही है. जो 2 साल का कोर्स है, वह 4 साल में पूरा किया जाता है. सही से न परीक्षा ली जाती है और न ही रिजल्ट का प्रकाशन किया जाता है. इन तमाम समस्याओं को लेकर हमलोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. मांगे पूरी नहीं होती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा." -प्रदर्शनकारी छात्र

पटना में पारा मेडिकल छात्रों का प्रदर्शन

पटनाः बिहार के पटना में पारा मेडिकल छात्रों का प्रदर्शन देखने को मिला. छात्रों ने आक्रोश मार्च निकालकर सरकार का विरोध किया. अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से पारा मेडिकल के छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उसी कड़ी में मंगलवार को पटना के पीएमसीएच से लेकर पटना के कारगिल चौक तक पारा मेडिकल के छात्रों द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया. पूरे राज्य में आक्रोश मार्च किया जा रहा है. छात्रों ने कहा कि इनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो पारा मेडिकल के छात्र अस्पतालों में तालाबंदी के साथ-साथ आंदोलन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Manipur Violence: मणिपुर से पटना एयरपोर्ट पहुंचे बिहार के 142 छात्र, बोले- 'CM नीतीश और तेजस्वी का शुक्रिया'

मांग पूरी नहीं होने पर होगा आंदोलनः पारा मेडिकल के छात्रों की कई मांगे लंबित हैं, जिसको लेकर आज पारा मेडिकल के छात्रों ने आक्रोश मार्च निकाला है. उन लोगों का कहना है कि अगर हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होती है तो राज्य भर के अस्पतालों में तालाबंदी होगी. ओपीडी भी ठप किया जाएगा और सड़कों पर आंदोलन भी करेंगे. छात्रों की मांग है कि पारा मेडिकल काउंसिल का गठन यथाशीघ्र किया जाए और सभी ट्रेड से दो दो सदस्यों को जोड़ा जाए. साथ ही बिहार पारा मेडिकल का सत्र नियमित किया जाए एवं लंबित परीक्षा ली जाए और लंबित परीक्षाफल प्रकाशित हो.

छात्रों की सरकार से क्या है मांग? : सभी जिला में संचालित पारा मेडिकल कॉलेज में छात्रों को पढ़ाने के लिए यथाशीघ्र ट्यूटर डेमोंस्ट्रेटर लेक्चरर की नियुक्ति की जाए. सभी नामांकित पारा मेडिकल छात्रों के लिए स्वीकृत 1500 रुपया प्रति महीना पेड इंटर्नशिप की राशि यथाशीघ्र मुहैया कराई जाए. बिहार में शुरू किए गए नए पारा मेडिकल कोर्स जैसे एनएसथीसिया टेक्निशियन, ब्लड बैंक टेक्निशियन, रेडियोलॉजी टेक्निशियन, हॉस्पिटल डोमिसिलिअरी केयर असिस्टेंट, ऑर्थोप्टिक्स, ऑर्थोप्टिक एंड प्रोश्थेटिक, प्लास्टर टेक्नीशियन, आदि का नियमावली बनाई जाए, जिससे छात्रों का भविष्य पता चल सके.

मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई शुरू की जाएः सभी मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल ग्रेजुएशन एवं मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई शुरू कराया जाए. सभी जिले में चल रहे पारा मेडिकल कॉलेज के छात्रों को जिले के अस्पतालो में प्रशिक्षण के लिए जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था राज्य सरकार यथाशीघ्र करें, जिससे छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर सके. बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में पारा मेडिकल छात्रों में से किसी एक को सदस्य के रूप में रखा जाए. पारा मेडिकल पारा डेंटल परीक्षा समिति को पूर्व की भांति रखा जाए. पारा मेडिकल के छात्रों का साफ तौर से कहना है कि अगर हम लोगों की मांग पूरी नहीं होती है तो कल यानी 10 मई को पूरे राज्य में सरकारी अस्पतालों में तालाबंदी होगी. ओपीडी भी बंद रहेगा. सड़कों पर भी उतर कर आंदोलन करेंगे.

"हमलोगों का समय से कोर्स पूरा नहीं हो रहा है. हमलोगों को इंटरर्नशिप और छात्रावास नहीं दिया जा रहा है, जिससे काफी परेशानी हो रही है. जो 2 साल का कोर्स है, वह 4 साल में पूरा किया जाता है. सही से न परीक्षा ली जाती है और न ही रिजल्ट का प्रकाशन किया जाता है. इन तमाम समस्याओं को लेकर हमलोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. मांगे पूरी नहीं होती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा." -प्रदर्शनकारी छात्र

Last Updated : May 10, 2023, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.