पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हाथों पर मेहंदी रचा कर सभी हड़ताली आशाकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. विरोध प्रदर्शन के दौरान आशाकर्मियों ने कहा कि मेहंदी का रंग उतारने से पहले नीतीश सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करते हैं तो आने वाले चुनाव में सबक सिखाएंगे. आशाकर्मियों ने अपने हाथों के हथेली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुर्दाबाद, तेजस्वी यादव होश में आओ, पीएम मोदी मुर्दाबाद के नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: Patna News: नियमित करने की मांग को लेकर पटना में आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, नीतीश सरकार को अल्टीमेटम
मसौढ़ी में मेहंदी रचाकर आशाकर्मियों का प्रदर्शन: दरअसल, बिहार राज्य आशाकर्मी सेवा संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर आशाकर्मी हड़ताल पर डटीं हुई हैं. स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से ठप्प चुकी है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी टीकाकरण हड़ताल से प्रभावित है. वहीं, अनुमंडल अस्पताल की ओपीडी भी बाधित है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में चाहे वह लोकसभा हो या फिर विधानसभा हो दोनों चुनाव में सबक सिखाने का अल्टीमेटम दिया.
9 सूत्री मांग: आशा कार्यकर्ताओं की मांगों में मुख्य रूप से नियमित करने की मांग है. दूसरी मांग 25000 हजार मानदेय करने की है. बिहार राज्य आशा सेवा संघ की यशोदा देवी ने कहा कि आज का प्रदर्शन आशा एवं आशा फैसिलिटेट के संयुक्त आह्वान पर किया गया है.बता दें कि आशाकर्मी 28 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं
"हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार की पहल नहीं कर रही है.आज हम सब इस सावन के महीने में हाथों में मेहंदी रचाकर विरोध कर रहे हैं. हमलोग दुखी हैं. हमारे हाथों का रंग उतारने से पहले अगर सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो आने वाले चुनाव नीतीश सरकार को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी." -यशोदा देवी, बिहार राज्य आशा सेवा संघ