पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर स्थित यामाहा सर्विस सेंटर को एक परिवार ने हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि सर्विस सेंटर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नहीं होना चाहिए. इसे घनी आबादी से दूर होना चाहिए.
शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
बता दें कि 29 अप्रैल को अगमकुआं थाना क्षेत्र के यामाहा सर्विस सेंटर में शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लगी थी. जिससे कई मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये थे. आग लगने के बाद छत से छलांग लगाने में चंद्रशेखर आजाद का पूरा परिवार चोटिल हुआ था. आग का विकराल रूप देख बच्चे-महिलाएं-वृद्ध सभी छत से नीचे कूद गये थे. जिससे कई लोगों के हाथ-पैर टूट गये.
ये भी पढ़ें- नीतीश की दो टूक : बेवजह घर से निकलने वालों पर सख्ती करे प्रशासन और पुलिस
इस घटना से आक्रोशित चंद्रशेखर के परिजनों ने यामाहा सर्विस सेंटर मालिक से मुआवजा और सर्विस सेंटर दूसरी जगह ले जाने की मांग की है. मुआवजा नहीं मिलने पर सड़क पर उतरकर आन्दोलन की चेतावनी दी है.