ETV Bharat / state

पटना: दुल्हिन बाजार RTPS काउंटर बंद होने पर लोगों ने किया हंगामा - दुल्हिन बाजार अंचल कार्यालय

मामले पर जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने दुल्हिन बाजार के सीओ राजीव कुमार से बात कि तो उन्होंने बताया कि काउंटर कर्मचारी को काफी तेज बुखर आ गया है. जिस वजह से वह नही आ पाया है. जिन काउंटर कर्मीयों को योगदान देना था, वह भी किसी कारणवश नहीं आ पाए है.

RTPS काउंटर बंद रहने पर उग्र लोगों ने किया हंगामा
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 8:01 PM IST

पटना: राजधानी से सटे दुल्हिन बाजार अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर साढ़े ग्यारह बजे तक बंद रहने पर आक्रोशित लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. काउंटर के बंद रहने से नाराज छात्रों ने सीओ से शिकायत कर काउंटर के कर्मचारियों पर मनमानी और परेशान करने का आरोप लगाया.

बुजुर्ग किसान
बुजुर्ग किसान

काउंटर पर घंटों रहना पड़ता है खड़ा
एक बुजुर्ग किसान आवेदक शिववंश उपाध्याय ने कहा कि प्रमाण पत्र के लिए काउंटर पर घंटों खड़ा रहने के बाद अगले दिन आने के लिए कहा जाता है. तीन दिन से परेशान हो कर बुढ़ापे में कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं फिर भी काम नहीं हुआ है. वहीं, प्रमाण पत्र बनवाने आए छात्र अभिषेक कुमार का कहना है कि जाती प्रमाण पत्र और आय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन जमा करने आया हूं. लेकिन यहां आकर पता चला कि शनिवार को काउंटर बंद रहता है.

RTPS काउंटर बंद रहने पर उग्र लोगों ने किया हंगामा

परेशान दिखे बुजुर्ग
जिले के सिंघाड़ा गांव निवासी राम नारायण सिंह का कहना है कि मेरी कमर फ्रेक्चर्ड है. इस बुढ़ापे में कमर पर बेल्ट लगा कर अंचल कार्यालय आता हूं.साढे़ ग्यारह बजे तक कोई भी स्टाफ काउंटर पर नहीं आता है. 3 दिनों से परेशान हैं, लेकिन आरटीपीएस काउंटर के किसी कर्मचारी ने अब तक सुध नहीं ली है.

आवेदन फार्म दिखाते लोग
आवेदन फार्म दिखाते लोग

बुखार की वजह से नहीं आ पाया है कर्मचारी- सीओ
वहीं, इस मामले में जब ईटीवी भारत ने दुल्हिन बाजार के सीओ राजीव कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि काउंटर कर्मचारी को काफी तेज बुखार आ गया है, जिस वजह से वह नहीं आ पाया है. जिन काउंटर कर्मियों को योगदान देना था, वह भी किसी कारणवश नहीं आ पाए हैं. कर्मचारी के अभाव में लोगों को कठिनाई हो रही है. जल्द से जल्द लोगों की परेशानियों को दूर किया जाएगा.

पटना: राजधानी से सटे दुल्हिन बाजार अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर साढ़े ग्यारह बजे तक बंद रहने पर आक्रोशित लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. काउंटर के बंद रहने से नाराज छात्रों ने सीओ से शिकायत कर काउंटर के कर्मचारियों पर मनमानी और परेशान करने का आरोप लगाया.

बुजुर्ग किसान
बुजुर्ग किसान

काउंटर पर घंटों रहना पड़ता है खड़ा
एक बुजुर्ग किसान आवेदक शिववंश उपाध्याय ने कहा कि प्रमाण पत्र के लिए काउंटर पर घंटों खड़ा रहने के बाद अगले दिन आने के लिए कहा जाता है. तीन दिन से परेशान हो कर बुढ़ापे में कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं फिर भी काम नहीं हुआ है. वहीं, प्रमाण पत्र बनवाने आए छात्र अभिषेक कुमार का कहना है कि जाती प्रमाण पत्र और आय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन जमा करने आया हूं. लेकिन यहां आकर पता चला कि शनिवार को काउंटर बंद रहता है.

RTPS काउंटर बंद रहने पर उग्र लोगों ने किया हंगामा

परेशान दिखे बुजुर्ग
जिले के सिंघाड़ा गांव निवासी राम नारायण सिंह का कहना है कि मेरी कमर फ्रेक्चर्ड है. इस बुढ़ापे में कमर पर बेल्ट लगा कर अंचल कार्यालय आता हूं.साढे़ ग्यारह बजे तक कोई भी स्टाफ काउंटर पर नहीं आता है. 3 दिनों से परेशान हैं, लेकिन आरटीपीएस काउंटर के किसी कर्मचारी ने अब तक सुध नहीं ली है.

आवेदन फार्म दिखाते लोग
आवेदन फार्म दिखाते लोग

बुखार की वजह से नहीं आ पाया है कर्मचारी- सीओ
वहीं, इस मामले में जब ईटीवी भारत ने दुल्हिन बाजार के सीओ राजीव कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि काउंटर कर्मचारी को काफी तेज बुखार आ गया है, जिस वजह से वह नहीं आ पाया है. जिन काउंटर कर्मियों को योगदान देना था, वह भी किसी कारणवश नहीं आ पाए हैं. कर्मचारी के अभाव में लोगों को कठिनाई हो रही है. जल्द से जल्द लोगों की परेशानियों को दूर किया जाएगा.

Intro:दुल्हिन बाजार अंचल कार्यालय पर छात्रों ने किया हंगामा ।
RTPS कार्यालय बन्द रहने पर किया हंगामा ।
CO से किसान छात्रों ने किया शिकायत ।


Body:पटना के सटे दुल्हिन बाजार अंचल कार्यालय के RTPS काउंटर 1130 बजे तक नही खुलने से आक्रोशित लोगों ने CO से शिकायत कर अविलम्ब जाती आवाशीय आये प्रमाण पत्र निर्गत करने का मांग किया ,वही किसान छात्र छात्राओं ने कर्मचारी पर मनमानी कर परेशान करने का लगाया आरोप।
बुजुर्ग किसान राजीपुर के निवासी शिव बंस उपाध्याय ने बताये की तीन दिन से भूस्वामी प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने के लिए कार्यालय के काउंटर पर घण्टो खड़ा रहने के बाद कल आने के लिए कह दिया जाता है लेकिन तीन दिन से परेशान हो कर बुढापा में कार्यालय का चक्कर लगा कर हार गए फिर भी काम नही हुआ ।
वही छात्र अभिषेक का आरोप है कि मुझे जाती प्रमाण पत्र और आय प्रमाणपत्र की अति आवश्यकता है लेकिन तीन दिन से कार्यालय का चक्कर लगा रहे है लेकिन मेरा जाती आय प्रमाण पत्र नही बना ,छात्र अभिषेक ने बताया की आज शनिवार है RTPS कार्यालय नही खुला कल रविवार परसो भी छुटी है ,छात्रो का कैसे होगा आवश्यक काम ।
वही बुजुर्ग सिंघाड़ा गांव के राम नारायण सिंह का भी यही शिकायत है कि मेरा बुढापा में कमर फ्रेक्चर कर गया है बेल्ट लगा कर अंचल कार्यालय आता हूं फिरभी 3 दिनों से परेशान है लेकिन RTPS कार्यालय के पास कोई जोहने या खबर लेने वाले कर्मचारी नही है ।
जब CO राजीव कुमार से RTPS कार्यालय बन्द रहने के कारण पूछा तो उन्होंने बताया की लोगो को परेशानी हो रही है कोशिश करते है ।


Conclusion:अंचल कार्यालय दुल्हिन बाजार के CO राजीव कुमार ने बताया की RTPS काउंटर के कर्मचारी का काफी बुखार होने के कारण नही आया है ,और जिनको RTPS कार्यालय पर योगदान करना था वह भी बीमार है ,इस लिए कर्मचारी के अभाव में लोगो को कठिनाई हो रही है ,प्रयास किया जा रहा है की जल्द से जल्द लोगो को परेशानी को दूर किया जयगा ।
बाइट
1बुजुर्ग किसान (राम नारायण सिंह)
2छात्र (अभिषेक कुमार)
3 किसान (शिव वंश उपाध्याय)
4CO दुल्हिन बाजार(राजीव कुमार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.