पटना: दानापुर में घर से बुलाकर युवक की गला दबाकर हत्या किए जाने के विरोध में परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है.
हत्यारों ने बीती रात घटना को अंजाम दिया था. गुरुवार सुबह नदी घाट किनारे शव मिला. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने स्थानीय पीपापुल को जाम कर आगजनी की. उग्र लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन किया और पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने मामले में कुणाल नामक एक युवक को गिरफ्तार किया.
रात में घर नहीं लौटा था युवक
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दानपुर के पुरानी पानापुर निवासी दशरथ राय मजदूरी करता था. दो माह पहले उसकी शादी भागलपुर की रहने वाली रीना के साथ हुई थी. परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम को दशरथ काम कर घर लौटा था. थोड़ी देर बाद गांव के ही कुणाल कुछ लड़कों के साथ आया. वे लोग दशरथ को साथ ले गए. दशरथ रात में नहीं लौटा. सुबह गांव के लोग घाट की ओर गए तो दशरथ का शव मिला.
एएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. दशरथ रात से लापता था सुबह उसका शव मिला. कुणाल नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.