ETV Bharat / state

प्रेमिका के हसबैंड को मारने के लिए दी थी सुपारी, मजदूर पति को देख बदला शूटर का मन, फिर... - एएसपी मनीष कुमार सिन्हा

फुलवारी के प्रॉपर्टी डीलर विक्की पासवान की हत्या (Property dealer murder case in Patna) का दिलचस्प खुलासा हुआ है. इस मामले में वो कहावत सिद्ध होती है कि दूसरों के लिए गड्ढा खोदने वाले खुद ही गड्ढे में गिर जाता है. पढ़ें क्या है पूरा मामला....

हत्या मामले में 13 आरोपी गिरफ्तार
हत्या मामले में 13 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 12, 2022, 12:50 PM IST

पटनाः फुलवारी शरीफ बेउर थाना क्षेत्र में 30 अप्रैल को प्रॉपर्टी डीलर विक्की पासवान की हत्या मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार (Murder Case Accused Arrested In Phulwari Sharif) किया गया. एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में दूसरे को मारने के लिए सुपारी देने वाले की ही सुपारी पड़ गई और उसकी हत्या हो गई. विक्की पासवान ने किसी और की हत्या के लिए सुपारी दी थी, लेकिन विक्की का ही अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ेंः करनाल में गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकियों पर बड़ा खुलासा, फर्जी RC पर ली गाड़ियां, खाते में हुआ मोटी रकम का ट्रांजेक्शन

पुलिस ने बिछाया जालः दरअसल पटना के फुलवारीशरीफ के बेउर थाना क्षेत्र में 30 अप्रैल को प्रॉपर्टी डीलर विक्की पासवान के संदिग्ध तरीके से गायब होने का मामला दर्ज किया गया था. जब पुलिस ने अनुसंधान किया तो मामला परत दर परत खुलता चला गया. जांच में पता लगा कि जिस विक्की पासवान ने अपनी प्रेमिका के पति संतोष की हत्या कराने के लिए मंतोष से मिलकर शूटर को सुपारी दी थी, उसी शूटर बाबा ने विक्की पासवान के प्रॉपर्टी डीलिंग पार्टनर रवि से 5 लाख की सुपारी लेकर विक्की का ही अपहरण कर लिया और फिर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पटना छपरा और मोतिहारी जिले में अपना जाल बिछाया था.

'जांच में पता चला कि 30 तारीख के दिन 11 बजे विक्की पासवान को कांट्रैक्ट किलर ने उठाया था और शाम 7:00 बजे मोतिहारी के रास्ते में पिपरा के पास उसकी हत्या कर दी थी और शव भी वहीं फेंक कर फरार हो गया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों और शूटर के साथ 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में मुख्य रूप से मंतोष, रवि, राम आशीष उर्फ शूटर बाबा, विपुल कुमार, मोहम्मद रुस्तम, राहुल कुमार ,सुधीर ओमप्रकाश, जितेंद्र, मुन्ना, जितेंद्र रविदास, देव कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें जेल भेजा जाएगा. इनके पास से 28 जिंदा कारतूस एक रिवाल्वर, एक कट्टा, एक चाकू हत्या में शामिल फोर व्हीलर और मृतक का मोटरसाइकिल बरामद किया गया. इसके अलावा मृतक की हत्या से पहले उसके एटीएम से खरीदे गए कई कपड़े और जूते भी बरामद किए गए. इस मामले में 9 सिम कार्ड और कई मोबाइल भी बरामद किए गए हैं, यह वही मोबाइल है जिसका इस्तेमाल हत्या में किया गया था'- मनीष कुमार सिन्हा, एएसपी

प्रेमिका के पति को मारने की दी थी सुपारीः पुलिस जांच में ये बात सामने आई कि मृतक विक्की पासवान ने राजीव नगर की रहने वाली अपनी प्रेमिका के पति संतोष कुमार की हत्या के लिए मंतोष कुमार के सहयोग से सुपारी किलर राम आशीष कुमार उर्फ शूटर बाबा को एक लाख 35 हजार रुपए में सुपारी दी थी. जब शूटर हत्या करने पहुंचा तो संतोष कुमार मजदूरी करते हुए दिखाई दिया. जिसकी वजह से शूटर ने उसकी हत्या करने का मन बदल दिया. इसी दौरान हत्या में विलंब करने पर बार-बार शूटरों को विक्की पासवान धमकी देने लगा. इस मामले में रवि कुमार जो कि मित्र मंडल कॉलोनी का ही रहने वाला है, उसने बेतौड़ा गांव के एक जमीन एग्रीमेंट में 40 लाख के मुनाफा के लालच में मंतोष कुमार से मिलकर विक्की पासवान की हत्या करने के लिए 5 लाख में सुपारी किलर से सौदा तय कर लिया. इसके बाद शूटरों ने विक्की पासवान का अपहरण कर मोतिहारी में उसकी हत्या कर दी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः फुलवारी शरीफ बेउर थाना क्षेत्र में 30 अप्रैल को प्रॉपर्टी डीलर विक्की पासवान की हत्या मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार (Murder Case Accused Arrested In Phulwari Sharif) किया गया. एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में दूसरे को मारने के लिए सुपारी देने वाले की ही सुपारी पड़ गई और उसकी हत्या हो गई. विक्की पासवान ने किसी और की हत्या के लिए सुपारी दी थी, लेकिन विक्की का ही अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ेंः करनाल में गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकियों पर बड़ा खुलासा, फर्जी RC पर ली गाड़ियां, खाते में हुआ मोटी रकम का ट्रांजेक्शन

पुलिस ने बिछाया जालः दरअसल पटना के फुलवारीशरीफ के बेउर थाना क्षेत्र में 30 अप्रैल को प्रॉपर्टी डीलर विक्की पासवान के संदिग्ध तरीके से गायब होने का मामला दर्ज किया गया था. जब पुलिस ने अनुसंधान किया तो मामला परत दर परत खुलता चला गया. जांच में पता लगा कि जिस विक्की पासवान ने अपनी प्रेमिका के पति संतोष की हत्या कराने के लिए मंतोष से मिलकर शूटर को सुपारी दी थी, उसी शूटर बाबा ने विक्की पासवान के प्रॉपर्टी डीलिंग पार्टनर रवि से 5 लाख की सुपारी लेकर विक्की का ही अपहरण कर लिया और फिर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पटना छपरा और मोतिहारी जिले में अपना जाल बिछाया था.

'जांच में पता चला कि 30 तारीख के दिन 11 बजे विक्की पासवान को कांट्रैक्ट किलर ने उठाया था और शाम 7:00 बजे मोतिहारी के रास्ते में पिपरा के पास उसकी हत्या कर दी थी और शव भी वहीं फेंक कर फरार हो गया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों और शूटर के साथ 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में मुख्य रूप से मंतोष, रवि, राम आशीष उर्फ शूटर बाबा, विपुल कुमार, मोहम्मद रुस्तम, राहुल कुमार ,सुधीर ओमप्रकाश, जितेंद्र, मुन्ना, जितेंद्र रविदास, देव कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें जेल भेजा जाएगा. इनके पास से 28 जिंदा कारतूस एक रिवाल्वर, एक कट्टा, एक चाकू हत्या में शामिल फोर व्हीलर और मृतक का मोटरसाइकिल बरामद किया गया. इसके अलावा मृतक की हत्या से पहले उसके एटीएम से खरीदे गए कई कपड़े और जूते भी बरामद किए गए. इस मामले में 9 सिम कार्ड और कई मोबाइल भी बरामद किए गए हैं, यह वही मोबाइल है जिसका इस्तेमाल हत्या में किया गया था'- मनीष कुमार सिन्हा, एएसपी

प्रेमिका के पति को मारने की दी थी सुपारीः पुलिस जांच में ये बात सामने आई कि मृतक विक्की पासवान ने राजीव नगर की रहने वाली अपनी प्रेमिका के पति संतोष कुमार की हत्या के लिए मंतोष कुमार के सहयोग से सुपारी किलर राम आशीष कुमार उर्फ शूटर बाबा को एक लाख 35 हजार रुपए में सुपारी दी थी. जब शूटर हत्या करने पहुंचा तो संतोष कुमार मजदूरी करते हुए दिखाई दिया. जिसकी वजह से शूटर ने उसकी हत्या करने का मन बदल दिया. इसी दौरान हत्या में विलंब करने पर बार-बार शूटरों को विक्की पासवान धमकी देने लगा. इस मामले में रवि कुमार जो कि मित्र मंडल कॉलोनी का ही रहने वाला है, उसने बेतौड़ा गांव के एक जमीन एग्रीमेंट में 40 लाख के मुनाफा के लालच में मंतोष कुमार से मिलकर विक्की पासवान की हत्या करने के लिए 5 लाख में सुपारी किलर से सौदा तय कर लिया. इसके बाद शूटरों ने विक्की पासवान का अपहरण कर मोतिहारी में उसकी हत्या कर दी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.