पटना: राजभवन पटना (Raj Bhavan Patna) की ओर से बिहार के विश्वविद्यालयों के लिए आवश्यक निर्देश जारी किया गया है. राज्य के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के कुलसचिव के सभी प्रकार के कामों पर रोक लगा दिया गया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि काम निर्वहन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए, इसको लेकर राजभवन की ओर से पत्र जारी किया गया है. जिसकी प्रति राज्य के विश्वविद्यालयों को भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः Land For Job Scam : लालू परिवार के ठिकानों से मिले 1 करोड़ नकद, ED ने कहा- 600 करोड़ की लेनदेन के सबूत मिले
कुलपति के नाम निर्देशः बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंगथु की तरफ से यह निर्देश जारी किया गया है. शनिवार को जारी निर्देश पत्र में राज्य के कामेश्वर सिंह दरभंगा विश्वविद्यालय, दरभंगा, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा, मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर, मगध विश्वविद्यालय बोधगया, पटना विश्वविद्यालय पटना, मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के कुलपति के नाम निर्देश जारी किया गया है.
13 फरवरी को हुई थी नियुक्तिः प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंगथु ने जारी निर्देश पत्र में स्पष्ट किया गया है कि इन विश्वविद्यालयों में नियुक्त व पदस्थापित कुलसचिव के सभी काम पर अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है. ज्ञात हो कि संबंधित सातों विश्वविद्यालयों में कुल सचिवों की नियुक्ति पूर्व राज्यपाल फागू चौहान के कुलाधिपतित्व काल में हुई थी. इन कुलसचिवों की नियुक्ति 13 फरवरी से लेकर 15 फरवरी के बीच में हुई थी. विश्वविद्यालय के कुलपति से इस निर्देश का पालन कराने की अपील की गई है. बता दें कि पूर्व राज्यपाल फागू चौहान ने जाने से पहले 13 फरवरी को कई विवि के कुलसचिवों की नियुक्ति की थी. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी राज्यपाल से मुलाकात की थी.